घर में खाली न रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी जाएंगी रूठ

vastu tips:वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खाली वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता को आकर्षित करती हैं. तिजोरी और बटुए को कभी खाली न रखें, पूजा घर के जलपात्र में जल, बाथरूम में खाली बाल्टी और रसोई के अनाज भंडार को भी खाली न छोड़ें इन उपायों से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

By Gitanjali Mishra | January 25, 2025 9:11 AM
an image

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में हर एक दिशा का महत्व होता है, वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर किसी घर या प्रतिष्ठान में किसी भी तरह का कोई वास्तु दोष होता है तो वहां पर हमेशा नकारात्मक ऊर्जा रहती है, जिस कारण से व्यक्ति के जीवन में तरक्की और सुख-समृद्धि की कमी होने लगती है, वहीं अगर जिन घरों में किसी भी तरह का कोई भी वास्तु दोष नहीं होता वहां पर हमेशा मां लक्ष्मी बरसती रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार दिशाओं कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताता है, जिनके न होने पर भी घर में वास्तु दोष और दरिद्रता का वास होता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के अंदर ऐसी कई चीजें होती है, जिसे खाली रखने पर वास्तु दोष उत्पन्न होता है और उन्नति में बाधा बनती है.

आईए जानते हैं घर किन- किन जगहों को कभी भी न रखें खाली

बटुआ और तिजोरी को कभी भी न रखें खाली

अगर आप चाहते हैं कि आपकी तिजोरी और बटुआ में हमेशा ढेर सारा धन हो तो वास्तु शास्त्र के एक नियम का जरूर पालन करना होगा. वास्तु के अनुसार कभी भी तिजोरी या बटुआ को खाली नहीं रखना चाहिए. इसमें हमेशा कुछ न कुछ पैसा जरूर रखा रहना चाहिए. वास्तु के अनुसार तिजोरी या बटुआ बिल्कुल भी खाली होगा तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है, ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तिजोरी में कुछ धन के अलावा लाल कपड़े में कौड़ी, गोमती चक्र, हल्दी पीला अक्षत को लपेटकर रख देना चाहिए, वास्तु के इस उपाय विधि से मां लक्ष्मी हमेशा ही प्रसन्न रहती हैं.

वास्तु शास्त्र से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: रोज सुबह उठकर जरूर करें ये काम, मिलेगी मनचाही मुराद

पूजा घर में रखें जल पात्र को कभी भी न रखें खाली

घर के हिस्से में बना पूजाघर सबसे खास हिस्सा होता है, वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी पूजा घर में रखे जलपात्र को जल से खाली नहीं रखना चाहिए. इस अशुभ माना जाता है.साथ ही जल पात्र में कुछ जल, गंगाजल और तुलसी के पत्ते और फूल हमेशा रहना चाहिए.इस उपाय से हर एक समय भगवान की कृपा आपके घर और सदस्यों के ऊपर बनी रहती है. इससे सुख-समृद्धि का वास होता है

बाथरूम में न रखें भूलकर भी खाली बाल्टी

वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए.जिन घरों के बाथरूम में रखी बाल्टी में पानी नहीं भरा होता है, वहां पर बहुत जल्दी की नकारात्मक ऊर्जाएं घर के अंदर प्रवेश कर जाती हैं.इसके अलावा कभी बाथरूम में काली या फिर टूटी-फूटी बाल्टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर में आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के साथ-साथ वास्तु दोष भी पैदा होता है.

अनाज भंडार घर को भी कभी न रखें खाली

रसोई घर में रखे अन्न भंडार में मां अन्नपूर्णा का वास होता है. ऐसे में वास्तु के अनुसार जिन घरों में अन्न भंडार होता है वहां पर हमेशा अन्न रखने वाला पात्र में कुछ न कुछ चीजें जरूर रखनी चाहिए यानि अन्न पात्र खाली नहीं होना चाहिए. इससे घर में सुख और समृद्धि और आर्थिक तंगी नहीं आती है.

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: घर की इन जगहों पर भूलकर भी न लगाएं पूर्वजों की तस्वीरे, शुभ की जगह मिलते हैं अशुभ परिणाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version