Vastu Tips: घर में भगवान की फोटो लगाने के ये हैं जरूरी नियम, नहीं तो बनते काम भी बिगड़ सकते हैं

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में भगवान की तस्वीर लगाने के भी खास नियम होते हैं. गलत दिशा या स्थान पर लगी तस्वीरें सकारात्मक ऊर्जा की जगह नकारात्मक प्रभाव ला सकती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे, तो इन नियमों का पालन ज़रूर करें.

By Shaurya Punj | July 5, 2025 9:28 AM
an image

Vastu Tips: यदि आपके घर में मंदिर है या आप किसी कमरे की दीवार पर भगवान की तस्वीर या मूर्ति लगाने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद आवश्यक है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, भगवान की मूर्तियां या फोटो केवल श्रद्धा का प्रतीक नहीं होतीं, बल्कि उनका सही स्थान और दिशा आपकी जीवनशैली, मानसिक शांति और भाग्य पर गहरा प्रभाव डालती है.

कई लोग भावनाओं में बहकर किसी भी दीवार पर देवताओं की तस्वीरें टांग देते हैं, लेकिन इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा के बजाय नकारात्मक असर भी आ सकता है. आइए जानते हैं, भगवान की तस्वीर लगाने से जुड़े जरूरी वास्तु नियम:

Guru Purnima 2025 पर ऐसे करें गुरु की पूजा, जानिए विधि और मंत्र

भगवान की तस्वीर लगाने के वास्तु नियम

पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी गई है

घर में पूजा स्थल या भगवान की फोटो लगाने के लिए पूर्व दिशा को सबसे उत्तम माना जाता है. उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) भी एक पवित्र दिशा है जहाँ देवताओं की स्थापना की जा सकती है.

आंखों के समक्ष हो तस्वीर की ऊंचाई

भगवान की तस्वीर न तो बहुत ऊंची होनी चाहिए, न ही बहुत नीचे. इसे आंखों के स्तर पर लगाना चाहिए, ताकि जब भी आप देखें, मन श्रद्धा और शांति से भर जाए.

पीठ-से-पीठ न जोड़ें दो देवताओं को

एक ही दीवार पर कई देवताओं की तस्वीरें लगाते समय ध्यान रखें कि दो मूर्तियों या चित्रों की पीठ आपस में न सटी हो. ऐसा करना वास्तु के अनुसार दोषपूर्ण माना जाता है.

डूबते सूर्य की तस्वीर से करें परहेज

सजावट के लिए सूर्य की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है, लेकिन डूबते सूर्य की तस्वीर घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है. सदैव उगते सूर्य का चित्र लगाएं.

उग्र रूपों से बचें

भगवान के क्रोधित या उग्र स्वरूप जैसे महाकाली, उग्र शिव या नृसिंह भगवान की तस्वीरें घर की मुख्य दीवार, बेडरूम या लिविंग रूम में न लगाएं. ये मंदिरों या विशेष पूजा स्थलों के लिए उपयुक्त हैं.

टूटी या धुंधली तस्वीरें हटाएं

अगर किसी देवता की मूर्ति टूट गई हो या तस्वीर का रंग उड़ चुका हो, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. टूटी तस्वीरें नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बनती हैं.

बेडरूम और रसोईघर में न लगाएं देवताओं की तस्वीरें

बेडरूम और किचन को पूजा के लिए उपयुक्त स्थान नहीं माना जाता. यहां भगवान की तस्वीरें लगाने से आध्यात्मिक ऊर्जा बाधित हो सकती है.

फ्रेम और स्थान रखें स्वच्छ

भगवान की तस्वीर या मूर्ति को हमेशा साफ-सुथरे फ्रेम में रखें. नियमित रूप से धूल साफ करें, दीपक व अगरबत्ती जलाएं और स्थान को पवित्र बनाए रखें.

सही दिशा और व्यवस्था से ही आता है शुभ फल

घर में देवताओं की तस्वीर लगाना केवल श्रद्धा का कार्य नहीं, बल्कि यह एक ऊर्जावान और सूक्ष्म विज्ञान भी है. यदि वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान रखा जाए, तो न केवल घर में सुख-शांति बनी रहती है, बल्कि समृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा का भी विस्तार होता है.

विशेष मार्गदर्शन के लिए संपर्क करें:

कुंडली, वास्तु, व्रत या धार्मिक समस्याओं से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें:

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
(ज्योतिष, वास्तु और रत्न विशेषज्ञ)
8080426594 / 9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version