Vastu Tips For Sawan : सावन सोमवार से पहले करें ये चीजें, घर में आएगी पॉजिटिविटी
Vastu Tips For Sawan : सावन सोमवार से पहले अगर आप ये वास्तु उपाय अपनाते हैं, तो निश्चित ही आपके घर में शुभता, शांति और शिव कृपा का वास होगा.
By Ashi Goyal | July 12, 2025 7:42 PM
Vastu Tips For Sawan : सावन मास भगवान शिव की उपासना का पावन समय होता है. इस शुभ काल में न केवल पूजा-पाठ का महत्व होता है, बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ विशेष उपाय करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. विशेष रूप से पहले सावन सोमवार से पहले किए गए ये उपाय बेहद फलदायी माने जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही प्रभावशाली वास्तु उपाय, जिन्हें सावन के सोमवार से पहले अपनाना चाहिए:-
– घर के मुख्य द्वार पर लगाएं अशोक या तुलसी का पत्ता
वास्तु शास्त्र में मुख्य द्वार को ऊर्जा का प्रवेश द्वार माना गया है। सावन में शिव तत्व अधिक सक्रिय रहते हैं. ऐसे में अशोक पत्र या तुलसी की पत्तियों को दरवाजे पर बांधने से नेगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं कर पाती. इससे ग्रह दोष, विवाद, और तनाव दूर होता है और परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
– रसोई में रखें चांदी का सिक्का या सफेद वस्त्र
सावन का संबंध चंद्रमा और जल तत्व से होता है. चांदी चंद्र से जुड़ी धातु है, जो मानसिक शांति प्रदान करती है. रसोई में चांदी का छोटा सिक्का या सफेद वस्त्र रखने से घर की स्त्रियों को मानसिक संतुलन और स्वास्थ्य लाभ मिलता है. साथ ही, अन्न-धन की बरकत बनी रहती है.
– उत्तर-पूर्व दिशा में रखें शिवलिंग या जल कलश
घर के उत्तर-पूर्व दिशा को सबसे पवित्र स्थान माना जाता है. यहां शिवलिंग की स्थापना करना या तांबे का जल भरा कलश रखना अत्यंत शुभ माना गया है. इससे घर में स्थिरता आती है, रोग-दोष दूर होते हैं और भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
– बेडरूम से हटाएं टूटी-फूटी वस्तुएं
सावन के सोमवार से पहले अपने बेडरूम का विशेष निरीक्षण करें. टूटी घड़ी, दरार वाला शीशा, या फटा पर्दा नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करता है. इन्हें तुरंत हटाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता, स्वस्थ नींद और मानसिक शांति प्राप्त होती है.
– दक्षिण दिशा में दीपक जलाएं शनिवार की रात
सावन में शनिवार की रात सरसों के तेल का दीपक घर की दक्षिण दिशा में जलाना वास्तु दोषों को शांत करता है. इससे शनि, राहु और अन्य दुष्ट ग्रहों की शांति होती है, और घर में दरिद्रता का नाश होता है. ध्यान रखें कि दीपक भूमि पर न रखकर किसी पीतल की थाली में रखें.
दूसरे सावन सोमवार से पहले अगर आप ये वास्तु उपाय अपनाते हैं, तो निश्चित ही आपके घर में शुभता, शांति और शिव कृपा का वास होगा. ये छोटे-छोटे बदलाव आपके जीवन में बड़ा सकारात्मक अंतर ला सकते हैं.