Vastu Tips : सुबह-सुबह नजरअंदाज करें इन चीजों को, बन सकती है बर्बादी का कारण

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र हमें सिखाता है कि सुबह की शुभता संपूर्ण दिन को दिशा देती है. यदि हम इन छोटी लेकिन प्रभावशाली बातों का ध्यान रखें.

By Ashi Goyal | June 21, 2025 2:16 PM
an image

Vastu Tips : यदि सुबह के समय कुछ अशुभ वस्तुओं, क्रियाओं या दृश्यों को नजरअंदाज किया जाए, तो यह पूरे दिन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और दीर्घकाल में दरिद्रता, कलह और बर्बादी का कारण बन सकता है. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई संकेत बताए गए हैं जिन्हें सुबह-सुबह देखना या करना वर्जित माना गया है:-

– झगड़ालू बातों या कलह का दृश्य देखना

सुबह उठते ही घर में लड़ाई-झगड़ा, चीख-पुकार या कटु वाणी का प्रयोग अत्यंत अपवित्र और दोषपूर्ण माना गया है. वास्तु के अनुसार, दिन की शुरुआत कलह से हो तो लक्ष्मी निवास छोड़ देती हैं और घर में दरिद्रता का प्रवेश होता है.

– खाली बर्तन या झाड़ू को देखना

सुबह उठते ही खाली बर्तन, झाड़ू या कूड़ा देखना शुभ नहीं माना जाता. वास्तु के अनुसार यह दरिद्रता, आर्थिक संकट और कार्यों में विघ्न का कारण बनता है. झाड़ू को विशेष रूप से छिपाकर रखें और कभी भी सुबह-सुबह इसे न देखें.

– दर्पण में सोते हुए चेहरे को देखना

सुबह उठते ही दर्पण में अपने चेहरे को बिना जल से धोए देखना वास्तु दोष उत्पन्न करता है. इससे दिनभर थकावट, निराशा और मानसिक अवसाद बना रहता है। वास्तु में सलाह दी गई है कि प्रातः नित्य क्रिया के बाद ही दर्पण में दर्शन करें.

– रोते हुए व्यक्ति या बुरा समाचार सुनना

प्रातःकाल रोते हुए व्यक्ति का दर्शन करना, या उठते ही दुखद समाचार सुनना मन और वातावरण दोनों पर नकारात्मक असर डालता है. यह न केवल मानसिक अशांति लाता है, बल्कि दिनभर की ऊर्जा को भी प्रभावित करता है.

– बिस्तर पर पड़े-पड़े मोबाइल चलाना या आलस्य करना

सुबह उठते ही बिस्तर पर मोबाइल देखना, देर तक पड़े रहना या सुस्ती करना वास्तु अनुसार जीवन में असफलता, आलस्य और अवसरों के नाश का कारण बनता है. दिन की शुरुआत जल, मंत्र और सकारात्मक संकल्प से करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For kitchen : किचन की नाली में कभी न फेंके गर्म पानी, घर से चली जाती है लक्ष्मी

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : शादीशुदा महिलाओं का ये है सोने का उचित स्थान, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Bedroom : नए शादी-शुदा कप्लस को रूम में रखनी चाहिए ये 5 शुभ वस्तुएं

वास्तु शास्त्र हमें सिखाता है कि सुबह की शुभता संपूर्ण दिन को दिशा देती है. यदि हम इन छोटी लेकिन प्रभावशाली बातों का ध्यान रखें, तो घर में सुख-शांति, लक्ष्मी और समृद्धि बनी रहती है. सुबह की गलत शुरुआत, दिनभर की विफलता का कारण बन सकती है, इसलिए सजग रहें और शुभ का चयन करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version