Viral Turmeric Water Glass Trend से बचें, जानें ज्योतिषाचार्य की चेतावनी

Viral Turmeric Water Glass trend negative effects: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पानी में हल्दी मिलाकर वीडियो और रील्स बना रहे हैं. लेकिन इस चलन को लेकर एक ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा ने गंभीर चेतावनी जारी की है और इसे खतरनाक तांत्रिक गतिविधि बताया है.

By Shaurya Punj | June 24, 2025 1:42 PM
an image

Viral Turmeric Water Glass Trend: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग रात के अंधेरे में पानी में हल्दी मिलाकर वीडियो और रील्स बनाते नजर आ रहे हैं. देखने में भले ही यह साधारण उपाय लगे, लेकिन ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा ने इसे लेकर गंभीर चेतावनी दी है. उनके मुताबिक, यह ट्रेंड न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से गलत है, बल्कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा भी प्रवेश कर सकती है.

उन्होंने कहा कि रात के समय ऐसा करना भूत-प्रेत जैसी नकारात्मक शक्तियों को आमंत्रित करने जैसा हो सकता है. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि बिना उचित विधि और शुभ मुहूर्त के ऐसे उपायों को करना भारी नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए किसी भी ट्रेंड को अंधविश्वास या फैशन समझकर न अपनाएं.

ग्रहों की अशांति से हो रही है ज्यादा बारिश? जानें समाधान

क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, पानी में हल्दी मिलाना कोई साधारण घरेलू उपाय नहीं है, बल्कि यह एक प्रकार की तांत्रिक प्रक्रिया मानी जाती है. उन्होंने अपने वीडियो में साफ चेतावनी दी है कि लोग भूलकर भी यह प्रयोग न करें, क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है. इतना ही नहीं, यह भूत-प्रेत जैसी शक्तियों को आकर्षित करने का माध्यम भी बन सकता है.

क्या है यह ट्रेंड?

इन दिनों इंस्टाग्राम पर हल्दी वाला ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. हर दूसरा वीडियो इसी से जुड़ा नजर आता है. खासतौर पर बच्चे इस ट्रेंड को बड़े मजे से अपना रहे हैं. वे कांच के गिलास में पानी भरकर, मोबाइल की फ्लैशलाइट के सामने उसमें हल्दी डालते हैं, जिससे पानी चमकदार और देखने में बेहद आकर्षक दिखाई देता है.

क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य?

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, “हल्दी को हिन्दू धर्म में पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक माना गया है, लेकिन इसका अंधाधुंध प्रयोग करना गलत है. खासतौर पर जब आप बिना शुभ मुहूर्त या उचित विधि के पानी में हल्दी मिलाकर छिड़कते हैं, तो यह घर की ऊर्जा में असंतुलन भी पैदा कर सकता है.”

इस तरह की गतिविधि आपकी जन्म कुंडली में चंद्रमा और गुरु जैसे शुभ ग्रहों को प्रभावित कर सकती है, जिससे भाग्य पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका रहती है. साथ ही, यह मानसिक अस्थिरता का कारण भी बन सकता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह एक हानिकारक प्रक्रिया है जो घर में अशांति और आपदा का कारण बन सकती है. ऐसे ट्रेंड्स से दूर रहना ही समझदारी है.

सबसे जरूरी बात

हर धार्मिक उपाय का सही समय, तरीका और व्यक्ति के ग्रहों की स्थिति के अनुसार उपयोग किया जाना चाहिए. इंटरनेट पर दिखाए गए उपायों का आंख मूंदकर अनुसरण न करें. “पानी में हल्दी” वाला ट्रेंड भी ऐसा ही है जिसे बिना सोच-समझ के अपनाना परेशानी का कारण बन सकता है. अतः किसी भी उपाय को करने से पहले योग्य ज्योतिषी या वास्तु विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version