Viral Video: वीडियो कॉल पर थे पति, महिला ने स्मार्टफोन को पानी को डुबाकर ऐसे कराया ऑनलाइन कुम्भ स्नान
Viral Video of Online Kumbh Snaan 2025: 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ मेला का कल 26 फरवरी को आखिरी दिन है. कुंभ में स्नान करने का लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में ऑनलाइन स्नान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पति को डिजिटल वॉश करवा रही है.
By Shaurya Punj | February 25, 2025 2:12 PM
Viral Video of Online Kumbh Snaan 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विश्व के सबसे विशाल धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. इसके साथ ही, लाखों लोग इस दुर्लभ योग के साथ आए महाकुंभ में स्नान करने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं, जो 144 वर्षों के बाद आयोजित हो रहा है। 45 दिन तक चलने वाला महाकुम्भ का स्नान तथा दान का मेला कल शिवरात्रि पर 26 फरवरी को समाप्त होगा. वहीं अब एक इंटरनेट वायरल हो रहे वीडियो में, एक महिला अपने पति के मोबाइल के माध्यम से ‘डिजिटल स्नान’ (पवित्र डुबकी) करवा रही है.
कैसे करवा रही है महिला अपने पति को डिजिटल स्नान
महिला जो संगम में स्नान करने गई थी, उसने अपने पति को ‘ऑनलाइन स्नान’ करवा दिया. ‘ऑनलाइन स्नान’ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसे देखकर यूजर्स हैरान हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फोन पर वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पति से बातचीत कर रही है। इस दौरान वह बातचीत करते हुए फोन को पानी में डुबोने लगती है.
वीडियो में यह स्पष्ट है कि फोन को पानी में बार-बार डुबाने के समय उसका पति वीडियो कॉल पर है. यह वीडियो असली शुभ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयक किया गया था और तेजी से वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं दी है.