D Gukesh को सुपरस्टार रजनीकांत से मिला ये खास गिफ्ट

डी गुकेश ने चेन्नई में रजनीकांत और शिवकार्तिकेयन से भेंट की. उन्होंने गुरुवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं. इस अवसर पर, रजनीकांत ने गुकेश को एक शॉल और परमहंस योगानंद की 1946 की प्रसिद्ध आध्यात्मिक पुस्तक "ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी" भेंट की.

By Shaurya Punj | December 27, 2024 1:37 PM
an image

हाल ही में विश्व शतरंज चैंपियन बने डी गुकेश ने जब अपने परिवार के साथ भारतीय सिनेमा के महानायक रजनीकांत से मुलाकात की, तो उन्हें परमहंस योगानन्दजी की प्रसिद्ध पुस्तक “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” उपहार में मिली.

गुकेश ने रजनीकांत का किया धन्यवाद

गुकेश ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘सुपरस्टार @rajinikanth सर को आपकी हार्दिक शुभकामनाओं और आमंत्रित करने, समय बिताने और हमारे साथ अपना ज्ञान शेयर करने के लिए धन्यवाद.’ रजनीकांत अगली बार लोकेश कनगराज की एक्शन थ्रिलर कुली में नजर आएंगे.यह अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

महाभारत का सार गीता के सन्देश में निहित

सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई है.इस पोस्ट में गुकेश, सुपरस्टार रजनीकांत के साथ खड़े होकर योगानन्दजी की “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” पुस्तक को अपने हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं.

धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

“ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” के बारे में: योगानन्दजी की यह पुस्तक योगी कथामृत के रूप में जानी जाती है और यह विश्व के सबसे अधिक प्रशंसित आध्यात्मिक ग्रंथों में से एक है.इसे 1946 में प्रकाशित किया गया था और इसकी 75वीं वर्षगांठ मनाई जा चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version