BCCI की भारी फजीहत, एक बूंद बारिश नहीं; फिर टेबल फैन से क्यों सुखानी पड़ी पिच?

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ नोएडा में खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में खराब तैयारी के कारण टेस्ट मैच में एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी है. इस कारण बीसीसीआई के सिस्टम पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं.

By Kunal Kishore | September 10, 2024 7:24 PM
an image

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी एक मात्र टेस्ट मैच के दूसरा दिन भी गीले मैदान की भेंट चढ़ गया. दरअसल, ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बिना बारिश के खेल को रद्द कर दिया. इस कारण से बीसीसीआई की भारी बेइज्जती हुई है. दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड के लिए सबसे शर्म की बात यह रही कि मैदान को सुखाने के लिए टेबल फैन की मदद ली गई.

 दूसरे दिन भी बिना बारिश के खेल रद्द

ग्रेटर नोएडा के शहीद भगत सिंह मैदान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका.आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दोनों ही दिन एक बूंद भी बारिश नहीं हुई लेकिन खराब आउटफील्ड और व्यवस्था के कारण दोनों ही दिन मैच नहीं हो सकी. खराब व्यवस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ग्राउंड स्टाफ टेबल फैन लगाकर मैदान सुखाते दिखे. अंपायर मैदान में आए औ जायजा लिया जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के हिसाब से मैदान तैयार नहीं है.

अफगानिस्तान टीम ने जताई नाराजगी

अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मैदान की सुविधाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैदान में जैसे हालात है वो चार साल पहले वैसे ही थे. लेकिन अब तक इसमें कुछ बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि भारत हमारा घर है और यहां हम जिस टीम के खिलाफ मैच खेलते हैं वह हमसे ज्यादा यहां खेल चुकी है. इसलिए हमें उम्मीद है कि बीसीसीआई हमें दूसरे मैदानों में खेलने का मौका देगी.

अफगानिस्तान के होम ग्राउंड भारत में

अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात की वजह टीम अपने सारे इंटरनेशनल मैच भारत में खेलती है. इसी क्रम में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मात्र मैच वह भारत के ग्रेटर नोएडा में खेल रही है. अफगानिस्तान बोर्ड की पहली पसंद लखनऊ का एकाना स्टेडियम था लेकिन उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के कारण उन्हें यह मैदान नहीं मिल सका.

न्यूजीलैंड के लिए अहम है ये मुकाबले

न्यूजीलैंड के लिए ये टेस्ट मैच तैयारी और खुद को भारतीय पिचों के हिसाब से ढालने में कारगर साबित होता लेकिन बारिश होने से मामला बिगड़ गया. अफगानिस्तान से टेस्ट मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड को श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैच और भारत के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version