भारतीय फुटबॉल टीम को कोच की जरूरत, इन याग्यताओं के साथ AIFF ने मांगा आवेदन

AIFF in hunt for New Coach of Indian Football Team: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने पुरुष सीनियर टीम के लिए नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है, आवेदन की आखिरी तारीख 13 जुलाई है. यह प्रक्रिया स्पेनिश कोच मानोलो मार्केज़ के आपसी सहमति से पद छोड़ने के बाद शुरू हुई है. मार्केज ने पिछले साल ही टीम की कमान संभाली थी और अनुबंध की अवधि अभी एक साल बाकी थी.

By Anant Narayan Shukla | July 4, 2025 4:52 PM
an image

AIFF in hunt for New Coach of Indian Football Team: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने खराब फॉर्म से जूझ रही पुरूष टीम के नये मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है. स्पेन के मानोलो मारकेज के जाने के बाद नये कोच की तलाश शुरू की गई. मारकेज ने एआईएफएफ के साथ आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. वह पिछले साल ही टीम से जुड़े थे. 56 वर्षीय मार्केज ने खराब प्रदर्शन की श्रृंखला के बाद AIFF के साथ आपसी सहमति से समझौता कर पद छोड़ा है. उन्होंने पिछले साल ही टीम की कमान संभाली थी और उनके अनुबंध की अभी एक साल की अवधि शेष थी.

एआईएफएफ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘‘सीनियर पुरूष राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच एआईएफएफ महासचिव को रिपोर्ट करेगी और सभी मैचों और टूर्नामेंटों में टीम के प्रदर्शन के लिये जवाबदेह होगा.’’ इसमें कहा गया, ‘‘मुख्य कोच राष्ट्रीय टीम विभाग, राष्ट्रीय टीम निदेशक और तकनीकी निदेशक के साथ मिलकर काम करेगा.’’ इसके लिये युवा और सीनियर स्तर पर दस से 15 साल कोचिंग का अनुभव जरूरी है. AIFF ने यह भी स्पष्ट किया कि नए कोच के कार्यकाल और वेतन का निर्णय बाद में किया जाएगा.

डी गुकेश ने फिर मैग्नस कार्लसन को चौंकाया, रैपिड एंड ब्लिट्ज में ऐसे दी करारी शिकस्त

कोच बनने की योग्यताएं

लचीले, कुशल और संसाधन संपन्न होने की सामान्य आवश्यकताओं के अलावा एआईएफएफ यह भी चाहता है कि अगले कोच को संबंधों के प्रबंधन में अच्छा अनुभव हो, जरूरतों को समझने, सांस्कृतिक संवेदनशीलता और मीडिया और प्रायोजकों सहित एआईएफएफ भागीदारों के साथ काम करने का अनुभव हो. इसके साथ ही अन्य योग्यताओं में-

  • 10 से 15 वर्ष का उच्च स्तरीय कोचिंग अनुभव (युवा और सीनियर दोनों स्तरों पर) अनिवार्य है.
  • वरिष्ठ राष्ट्रीय टीम के प्रथम टीम कोच (हेड कोच) के रूप में अनुभव को वरीयता दी जाएगी.
  • विश्व कप और महाद्वीपीय चैंपियनशिप क्वालिफायर में कोचिंग का अनुभव होना अतिरिक्त लाभ माना जाएगा.
  • AFC/UEFA प्रो लाइसेंस या समकक्ष प्रमाणपत्र अनिवार्य है.
  • खुद एक फुटबॉल खिलाड़ी होने का अनुभव (हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर नहीं होना जरूरी).

हैरी ब्रूक की नौटंकी, चिढ़े गिल और पंत, फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

क्या होगा नए कोच का उद्देश्य

AIFF ने यह भी कहा, “कोच के कार्यकाल और वेतन का निर्धारण इंटरव्यू के दौरान किया जाएगा.” शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रस्तुति देने और/या साक्षात्कार में भाग लेने के लिए बुलाया जा सकता है. नए कोच का मुख्य उद्देश्य होगा राष्ट्रीय टीम को अधिकतम मैच और प्रतियोगिताएं जिताने को सुनिश्चित करना. कोच को नियमित रूप से AIFF महासचिव और तकनीकी समिति को रिपोर्ट देनी होगी. उन्हें राष्ट्रीय टीम विभाग, टीम निदेशक और तकनीकी निदेशक के साथ मिलकर काम करना होगा. AIFF अध्यक्ष, महासचिव, तकनीकी निदेशक, मीडिया और अन्य संबंधित प्रशासनिक स्टाफ के साथ सकारात्मक कार्य संबंध बनाए रखना भी उनकी जिम्मेदारियों में शामिल है.

जो रूट से नजदीकियों ने बदल दिया यशस्वी का नाम, संगाकारा ने बताया कैसे बुलाते थे RR के साथी

‘देख क्या रहा है’ कैप्टन बनने के बाद पहली बार भड़के शुभमन गिल, इस खिलाड़ी पर बुरी तरह झल्लाए

गिल के दोहरे शतक पर मां ने जताई खुशी, लेकिन पिता…, शुभमन ने बताया किस बात का रह गया मलाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version