ASIA CUP 2025: लोकसभा में ओवैसी का विरोध
असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहलगाम हमले के मात्र पांच महीने बाद भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा “जब पाकिस्तान के विमान हमारे हवाई क्षेत्र में नहीं आ सकते, नावें हमारी सीमा में नहीं घुस सकतीं, व्यापार बंद है, यहां तक कि हम पाकिस्तान की ओर 80% पानी भी रोक चुके हैं और कह रहे हैं कि ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते’, तो फिर क्रिकेट मैच कैसे खेला जा सकता है?”
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आत्मा इस मैच को देखने की अनुमति नहीं देती. ओवैसी ने सरकार से यह सवाल भी किया कि क्या वे पहलगाम हमले में मारे गए 25 निर्दोष लोगों के परिवारों के सामने जाकर कह सकते हैं कि हमने बदला ले लिया और अब आप क्रिकेट मैच देखिए.
विपक्षी दलों का आरोप
AIMIM के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों ने भी इस मैच पर सवाल खड़े किए हैं. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “जब देश की थल सेनाध्यक्ष (CDS) कह रही हैं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, तब सरकार को इतनी जल्दी क्या है कि वह भारत-पाकिस्तान के मैच को प्रमोट कर रही है? यह सीधा-सीधा ‘शहीदों के खून पर मुनाफा कमाने’ की कोशिश है.”
उन्होंने इसे “ब्लड मनी” की दौड़ बताते हुए कहा कि सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए और ऐसे समय में क्रिकेट मैच से दूरी बनानी चाहिए.
इससे पहले इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया था. 20 जुलाई को होने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया था. इसमें हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है. सभी खिलाड़ियो ने यह कहते हुए मैच खेलने से मना कर दिया कि अभी देश शोक में है और आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की भावना अभी भी जीवित है.
शहीद के परिवार ने दी प्रतिक्रिया
एशिया कप 2025 में भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर न केवल संसद में आवाज गूंज रही है बल्कि संसद के बाहर भी पूरे देश में इसको लेकर आलोचना हो रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहे क्रिकेट मैच को लेकर बीसीसीआई भले सहमत हो गई हो, लेकिन पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजन इस मैच को लेकर खफा हो रहे हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए उत्तर प्रदेश के कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ने भी इस मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शुभम की पत्नी ऐशन्या ने कहा “मैं इस मैच को बॉयकॉट करूंगी, अभी सिर्फ तीन महीने ही हुए हैं और पहलगाम हमला इतनी जल्दी भूल गए.”
एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से शुरू होगा और 8 देशों की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को होना तय है. अगर दोनों टीमें सुपर फोर और फाइनल में पहुंचती हैं, तो टूर्नामेंट में भारत-पाक के बीच तीन बार भिड़ंत हो सकती है. ऐसे में यह विवाद और भी गहराने की आशंका है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: जल्द बदलेगा टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ! इस कोच पर लटकी तलवार
WCL T20: मुश्किल में डिफेंडिंग चैंपियन, क्या पार लगेगी टीम इंडिया की नैया या पाकिस्तान बनेगा नंबर 1!