एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विकी लालवानी की रिपोर्ट के मुताबिक, चहल और धनश्री के रिश्ते में आई दरार की मुख्य वजह उनका साथ रहने वाले जगह को लेकर था. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिसंबर 2020 में शादी के बाद धनश्री, चहल और उनके माता-पिता के साथ हरियाणा में रहने चली गईं. हालांकि, कुछ दिनों बाद ही धनश्री ने मुंबई में रहने की इच्छा जताई. यह बात चहल को बिल्कुल पसंद नहीं आई, और इसी वजह से उनके बीच मतभेद बढ़ने लगे.
मुंबई में न रहना बना कारण
धनश्री चहल के साथ हरियाणा में रहकर खुद को असहज महसूस कर रही थीं. रिपोर्ट के अनुसार, वे मुंबई तभी आती थीं जब काम होता था या कुछ जरूरी कारण होते थे. चहल अपने माता-पिता के साथ हरियाणा में ही रहना चाहते थे और अपने घर से अलग नहीं होना चाहते थे. यही मतभेद उनके रिश्ते के खत्म होने का कारण बने.
तलाक के बाद चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पड़े. रिपोर्ट के अनुसार, चहल ने पहले ही 2.37 करोड़ रुपये धनश्री को दे दिए हैं, जबकि बाकी रकम जल्द ही चहल द्वारा उन्हें दे दी जाएगी. यह तलाक मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में IPL 2025 के शुरुआत से ठीक दो दिन पहले हुआ.
यह भी पढ़ें.. योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उठाया श्रीकृष्णजन्मभूमि का मसला, क्या औरंगजेब के आदेश से तोड़ा गया था केशवमंदिर?
यह भी पढ़ें.. कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं, वरना… सीएम योगी का बयान श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर