सामने आया चहल धनश्री के तलाक की असली वजह! चौंकने वाली बात आई सामने

Chahal Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 26, 2025 5:43 PM
an image

Chahal Dhanashree Divorce: भारत के स्टार क्रिकेट स्टार युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक पर अब खुलासा हुआ है. 20 मार्च को दोनों का तलाक हो गया. पहले यह बताया गया था कि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया है, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट ने इनके रिश्ते के खत्म होने की असली वजह सामने आ रही है.

एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विकी लालवानी की रिपोर्ट के मुताबिक, चहल और धनश्री के रिश्ते में आई दरार की मुख्य वजह उनका साथ रहने वाले जगह को लेकर था. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिसंबर 2020 में शादी के बाद धनश्री, चहल और उनके माता-पिता के साथ हरियाणा में रहने चली गईं. हालांकि, कुछ दिनों बाद ही धनश्री ने मुंबई में रहने की इच्छा जताई. यह बात चहल को बिल्कुल पसंद नहीं आई, और इसी वजह से उनके बीच मतभेद बढ़ने लगे.

मुंबई में न रहना बना कारण

धनश्री चहल के साथ हरियाणा में रहकर खुद को असहज महसूस कर रही थीं. रिपोर्ट के अनुसार, वे मुंबई तभी आती थीं जब काम होता था या कुछ जरूरी कारण होते थे. चहल अपने माता-पिता के साथ हरियाणा में ही रहना चाहते थे और अपने घर से अलग नहीं होना चाहते थे. यही मतभेद उनके रिश्ते के खत्म होने का कारण बने.

तलाक के बाद चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पड़े. रिपोर्ट के अनुसार, चहल ने पहले ही 2.37 करोड़ रुपये धनश्री को दे दिए हैं, जबकि बाकी रकम जल्द ही चहल द्वारा उन्हें दे दी जाएगी. यह तलाक मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में IPL 2025 के शुरुआत से ठीक दो दिन पहले हुआ.

यह भी पढ़ें.. योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उठाया श्रीकृष्णजन्मभूमि का मसला, क्या औरंगजेब के आदेश से तोड़ा गया था केशवमंदिर?

यह भी पढ़ें.. कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं, वरना… सीएम योगी का बयान श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version