मेरे दोस्त पाकिस्तान से ज्यादा…अफागनिस्तान की जीत से गदगद जडेजा, वकार यूनिस को दिया करारा जवाब

Champions Trophy 2025: क्रिकेट में अफगानिस्तान के बढ़ते कद को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस से बात की. इस दौरान उन्होंने ICC टूर्नामेंट्स में अफगानिस्तान के बढ़िया प्रदर्शन का कारण बताया.

By Shashank Baranwal | February 28, 2025 3:47 PM
feature

Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने बुधवार को 8 रनों से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी. इस मैच के बाद ही दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर अफगानिस्तान के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं. क्रिकेट में अफगानिस्तान के बढ़ते कद को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस से बात की. इस दौरान उन्होंने ICC टूर्नामेंट्स में अफगानिस्तान के बढ़िया प्रदर्शन का कारण बताया. दरअसल, इंग्लैंड को सेमीफाइनल से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि अब कोई क्रिकेट टीम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगी.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के नाम होगा नया ODI रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ेंगे खास ‘ट्रिपल सेंचुरी’

अजय जडेजा ने वकार यूनिस को दिया जवाब

जोनाथन ट्रॉट की तरफ से दिए गए बयान का जिक्र करते हुए वकार यूनिस ने एक टीवी शो में वसीम अकरम से सवाल किया था. इस दौरान उन्होंने पूछा था कि अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है? इस पर वसीम अकरम ने जवाब दिया था कि बिल्कुल. इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती विकेट गिरने के बाद इब्राहिम ज़दरान शानदार बल्लेबाजी खेली और गेंद गीली होने के बाद भी टीम ने 320 रन का बचाव कर लिया. इस जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया मैच को एक तरफा बना सकती है, लेकिन अगर अफगानिस्तान की टीम लय में है, तो दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है. इस दौरान पैनल में मौजूद पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने वसीम अकरम के इस सवाल पर जवाब देते हुए ICC टूर्नामेंट्स में अफगानिस्तान के अच्छे रिकॉर्ड की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त ICC टूर्नामेंट्स में अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान से ज्यादा मैच जीते हैं. अफगानिस्तान के इस प्रदर्शन पर जो एक बार की बात समझ रहा है, वह खुद को ही बेवकूफ बना रहा है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

पिछले 3 ICC टूर्नामेंट्स में अफगानिस्तान का प्रदर्शन

दरअसल, अफगानिस्तान की टीम ने पिछले 3 ICC टूर्नामेंट्स में कुल 10 मैच जीते हैं, जिसमें पांच मैच T20 विश्व कप 2024 के शामिल हैं. इस विश्व कप में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था. साल 2023 में भारत में आयोजित वनडे विश्व कप में 9 मैचों में कुल 4 मुकाबलों में जीत हासिल की थी. इसके अलावा, पाकिस्तान की टीम किसी टूर्नामेंट्स में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया था. अफगानिस्तान की तुलना में पाकिस्तान ने पिछले 3 ICC टूर्नामेंट्स में कुल 6 मैचों में जीत हासिल की है.

भारत-पाकिस्तान सीरीज कैसे हो सकती है? सुनील गावस्कर ने सुझाया उपाय, कहा- अगर सीमा पर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version