Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की अब तक की बेहतरीन फॉर्म और लगातार दुबई में खेले गए मैचों को लेकर क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है. क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज और विश्लेषक दावा कर रहे हैं कि एक ही स्थान पर खेलने से टीम इंडिया को अतिरिक्त लाभ मिल रहा है. हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इन अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और दो टूक जवाब देते हुए अपना बयान जारी किया है.
यह भी पढ़ें- कंगारुओं के सामने दुबई के पिच पर फिर कामयाब होंगे भारतीय स्पिनर्स? जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
यह भी पढ़ें- अक्षर पटेल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने क्यों आते हैं, कप्तान रोहित शर्मा के पास है इसका जवाब
कप्तान रोहित का जवाब
रोहित शर्मा ने प्रेस इंटरव्यू में कहा,”यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है”. “हम जहां भी खेलते हैं, परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालते हैं. हमारे प्रदर्शन का पिच से कोई लेना-देना नहीं है. यह हमारी मेहनत और रणनीति का नतीजा है. अगर कोई टीम बेहतर खेलेगी, तो उसे जीत मिलेगी, चाहे पिच कोई भी हो.” रोहित ने साफ किया कि पिचें हर मैच में अलग व्यवहार कर रही हैं, जिससे किसी भी टीम को स्थायी फायदा नहीं मिल सकता. उन्होंने कहा,”दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चार-पांच अलग-अलग सतहें इस्तेमाल की जा रही हैं. वे दिखने में भले ही समान लगें, लेकिन जब आप खेलते हैं, तो हर पिच अलग तरह से पेश आती है. इसलिए यह सोचना गलत होगा कि हम हर बार एक ही तरह की परिस्थितियों में खेल रहे हैं.” इसके अलावा, दुबई की पिचें अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की निगरानी में तैयार की गई हैं. इनके क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी, जो स्वयं ऑस्ट्रेलियाई हैं, उनकी देखरेख में इन्हें तैयार किया गया है.
Ghar nahi hai, 𝐃𝐮𝐛𝐚𝐢 hai! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 3, 2025
Skipper @rohitsharma isn’t sure about the semi-final pitch, but he’s more than ready for the #ToughestRivalry! 💪#ChampionsTrophyOnJioStar Semi-Final 1 👉 #ToughestRivalry #INDvAUS | TUE, 4TH MAR, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1… pic.twitter.com/rEmCPF05Yj
Ind vs Aus सेमिफाइनल में कौन पड़ेगा किस पर भारी?
अभी तक टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपराजित है, रोहित की ब्रिगेड़ ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ एक मैच पूरा हुआ है, क्योंकि उनके दो मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे. भारत ने शानदार फॉर्म में रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी अपने आक्रामक क्रिकेट के लिए जाना जाता है. दुबई की नई पिच पर दोनों टीमों के लिए चुनौती समान होगी. अब देखना यह है कि कौन इसे बेहतर तरीके से परिस्थितियों को अपनाता है और फाइनल में जगह बनाता है.
हाईब्रिड मॉडल के फैसले के बाद छिड़ी बहस
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कर रहा है. ऐसे में भारतीय टीम को छोड़कर अन्य देशों की टीमें पाकिस्तान में मैच खेल रही हैं, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोडल के तौर पर पेश किया गया और इसे पाकिस्तान और दुबई दोनों स्थलों पर आयोजित किया गया. शुरुआती दौर में इस फैसले का क्रिकेट जगत में विरोध नहीं हुआ लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में बहस छिड़ी हुई है.
इनपुट- आशीष राज
यह भी पढ़ें- ‘बैग पैक करो और देश छोड़ो’, शमा मोहम्मद की रोहित पर विवादित बयान के बाद भड़के योगराज सिंह
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
ढाबा मालिक की बेटी की लंबी छलांग, हिसार से विश्व चैंपियनशिप तक का सफर नहीं था आसान