CLUB FOOTBALL WORLD CUP Chelsa Win: न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में 15 जुलाई 2025 की रात इतिहास बन गया. इंग्लिश क्लब चेल्सी ने पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) को 3-0 से मात देकर फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. लेकिन यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी तक सीमित नहीं रही, यह फुटबॉल के बदलते ग्लोबल वर्चस्व की सबसे बड़ी मिसाल बन गई.
मैच का नायक बना 22 साल का सितारा
फाइनल मुकाबले में चेल्सी के युवा फॉरवर्ड कोल पाल्मर ने महज आठ मिनट के भीतर दो गोल दागकर PSG की रणनीति और उम्मीदों को तहस-नहस कर दिया। पहला गोल उन्होंने 19वें मिनट में किया और दूसरा 27वें मिनट में. तीसरा गोल दूसरे हाफ में कप्तान रीच जेम्स की ओर से आया, जिससे स्कोर 3-0 हो गया. लगभग 81,000 दर्शकों की मौजूदगी में चेल्सी का प्रदर्शन दर्शनीय रहा.
ट्रंप की मौजूदगी और सुपर बाउल जैसे नजारे
मैच की भव्यता तब और बढ़ गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद स्टेडियम पहुंचे और विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. पहली बार क्लब वर्ल्ड कप में हाफ-टाइम शो आयोजित किया गया, जिसे देखकर कई दर्शकों ने इसे “फुटबॉल का सुपर बाउल” करार दिया.
1 अरब डॉलर का टूर्नामेंट
इस बार फीफा ने क्लब वर्ल्ड कप को पूरी तरह बदल दिया. कुल इनामी राशि 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर रखी गई, जिसमें से 125 मिलियन डॉलर (करीब 8300 करोड़ रुपये) अकेले चेल्सी को विजेता के रूप में मिले. यह अब तक किसी भी क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट में दी गई सबसे बड़ी इनामी राशि है.
- 525 मिलियन डॉलर सभी टीमों को भागीदारी शुल्क के तौर पर बांटे गए.
- 475 मिलियन डॉलर प्रदर्शन के आधार पर वितरित किए गए.
- चेल्सी और PSG जैसे बड़े क्लबों को 12.81 से 38.19 मिलियन डॉलर तक का भागीदारी शुल्क मिला.
दूसरे खेल पीछे छूटे
फुटबॉल की इस इनामी क्रांति ने बाकी खेलों को कहीं पीछे छोड़ दिया है:
- क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप विजेता को सिर्फ 11.25 मिलियन डॉलर (93 करोड़ रुपये) मिलते हैं.
- विंबलडन 2025 के चैंपियन जानिक सिनर को 4 मिलियन डॉलर मिले.
- आईपीएल विजेता आरसीबी को ₹20 करोड़ की राशि मिली, जो इस क्लब टूर्नामेंट के आगे मामूली लगती है.
चेल्सी का दूसरा क्लब वर्ल्ड कप खिताब
2021 के बाद चेल्सी ने दूसरी बार क्लब वर्ल्ड कप जीता है. वहीं PSG को भले ही हार मिली हो, लेकिन उसने इस सीजन में चैंपियंस लीग और फ्रेंच लीग कप अपने नाम किए.
नया युग, नई उम्मीदें
इस ऐतिहासिक जीत और भारी-भरकम इनामी राशि ने क्लब फुटबॉल को पूरी दुनिया में सबसे मूल्यवान खेल बना दिया है. यह टूर्नामेंट सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि आने वाले समय में फुटबॉल के वैश्विक प्रभुत्व की दिशा तय करने वाला मोड़ साबित हो सकता है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत की हार की बड़ी वजह आई सामने, इस बलंडर से गंवाया मैच
IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत को हराने के बाद इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
ढाबा मालिक की बेटी की लंबी छलांग, हिसार से विश्व चैंपियनशिप तक का सफर नहीं था आसान