दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश मंगलवार को एक ही टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लेने वाले अपने देश के केवल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा कारनामा उनसे पहले आखिरी बार दिग्गज जैक्स कैलिस ने 2002 में किया था. जैक्स कैलिस ने यह उपलब्धि अक्टूबर 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ पोटचेफ्सट्रूम में 139* रन बनाकर और 5/21 व 2/26 के आंकड़े के साथ हासिल की थी. वे दक्षिण अफ्रीका के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह कारनामा दो बार किया है. पहली बार जनवरी 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ केप टाउन में, जब उन्होंने दोनों पारियों में 110 और 88* रन बनाए और 2/34 व 5/90 के आंकड़े हासिल किए. दक्षिण अफ्रीका के लिए इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले अन्य दो खिलाड़ी जेम्स सिनक्लेयर (1899 में इंग्लैंड के खिलाफ केप टाउन में) और जॉर्ज फॉकनर (1910 में इंग्लैंड के खिलाफ) हैं.
राजस्थान रॉयल्स करेगा 6 खिलाड़ियों का ट्रेड ऑफ, रेस में CSK इस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा डिमांड
एक ही टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी
जेम्स सिनक्लेयर – शतक और 5 विकेट vs इंग्लैंड, 1899, केप टाउन
जॉर्ज फॉकनर – शतक और 5 विकेट vs इंग्लैंड, 1910, जोहान्सबर्ग
जैक्स कैलिस – 110, 88* और 5/90 vs वेस्टइंडीज, 1999, केप टाउन
जैक्स कैलिस – 139* और 5/21 vs बांग्लादेश, 2002, पोटचेफ्सट्रूम
कॉर्बिन बॉश – 100 रन और 5/43 vs जिम्बाब्वे, 2024, बुलावायो
कॉर्बन बॉश का करियर
बॉश ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने दो मैचों में 108.50 की औसत से 217 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. गेंदबाजी में उन्होंने 19.10 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं, जिसमें एक चार विकेट और एक पांच विकेट हॉल शामिल है. उन्होंने अब तक दो वनडे भी खेले हैं और पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
कैसा रहा मैच का हाल
पहले टेस्ट की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की, लेकिन टनाका चिवांगा (4/83) की घातक गेंदबाजी से टीम 55/4 पर लड़खड़ा गई. इसके बाद डेवॉल्ड ब्रेविस (51) और लुहान ने 95 रन जोड़े, फिर लुहान (153) और बॉश (100) ने सातवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की. कप्तान महाराज (21) और कोडी यूसुफ (27) की मदद से टीम ने पहली पारी में 418 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने 137 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 251 रन पर सिमट गई.
वियान मुल्डर (4/50), महाराज और यूसुफ (3-3 विकेट) ने जिम्बाब्वे को दबाव में रखा. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 155/5 पर संघर्ष में थी, लेकिन मुल्डर (147) और वेरेयने (36) ने 104 रन जोड़े. बॉश (36) और महाराज (51) की साझेदारी से टीम ने 369 रन बनाकर 537 रन का लक्ष्य दिया. अंतिम पारी में बॉश (5/43) और यूसुफ (3/22) की घातक गेंदबाजी से जिम्बाब्वे 208 रन पर ऑलआउट हो गया. लुहान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
ईशान और तिलक ने फिर मचाया तहलका, खलील और युजवेंद्र रहे फ्लॉप, इंग्लैंड में ऐसा रहा चारों का प्रदर्शन
‘हमारी प्राथमिकता 20 विकेट’, शुभमन गिल ने दिए इंडियन प्लेइंग XI के संकेत, बुमराह पर कही ये बात
होटल में ‘कैद’ हुई टीम इंडिया, बर्मिंघम में संदिग्ध पैकेट मिलने से मची हलचल