South Africa vs West Indies T20I Match: रविवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. वहीं इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई टीम ने 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से जोनासन चार्ल्स ने 46 गेंद में 11 छक्के और 10 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 118 रन बनाएं. इतना बड़े टारगेट के बाद लगा कि वेस्टइंडीज टीम आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगी. पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मुकाबले में और धमाल मचा दिया और यह मैच 18.5 ओवर्स में ही जीत लिया. अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज क्विटंन डिकॉक ने 44 गेंदों में 8 छक्के और 9 चौके की मदद से 100 रन बनाएं.
संबंधित खबर
और खबरें