कौन जीतेगा WTC 2025 फाइनल? डिविलियर्स ने इस टीम को बताया फेवरेट

AB de Villiers on WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने 12 में से 8 टेस्ट जीतकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 19 में से 13 टेस्ट जीते हैं. एबी डिविलियर्स को भरोसा है कि उनकी टीम इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर कर सकती है.

By Anant Narayan Shukla | June 7, 2025 6:30 AM
an image

AB de Villiers on WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका 11 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 11 जून से उतरेंगे. इस महामुकाबले के लिए क्रिकेट विश्व में काफी उत्साह है. दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 1998 में किसी पुरुष आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब जीता था. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है और पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफियां जीत चुका है. टेम्बा बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने 12 में से 8 टेस्ट जीतकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 में से 13 टेस्ट मैच जीते. इस फाइनल मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार एबी डिविलियर्स को शांत आत्मविश्वास है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हराकर उलटफेर कर सकती है. 

डिविलियर्स ने माना कि 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ‘साफ तौर पर’ प्रबल दावेदार है, लेकिन उन्होंने अपनी पुरानी टीम को जीत का प्रबल दावेदार बताया. डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए एक बड़ा मौका है लॉर्ड्स में फाइनल. पूरा देश हमारी टीम के पीछे खड़ा होगा और उम्मीद है हम इसे जीतेंगे. मुझे इस चुनौती को लेकर उत्साह है. टीम संतुलित है और मुझे भरोसा है कि हम ऑस्ट्रेलिया को चौंका सकते हैं, मैं चौंकाना इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वो इस फाइनल के स्पष्ट फेवरेट हैं.”

आसान नहीं होगा, लेकिन खिलाड़ी फॉर्म में हैं

उन्होंने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया एक अनुभवी और मजबूत टीम है. दक्षिण अफ्रीका के लिए ये आसान नहीं होगा. लेकिन मेरा भरोसा है, क्योंकि हमारी टीम में कई फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी हैं और ऐसे जुझारू खिलाड़ी हैं जो खुद को इस मंच पर साबित करना चाहते हैं. इनमें से कई के लिए लॉर्ड्स पर यह पहला मैच होगा, उम्मीद है वे जल्दी सेट हो जाएंगे. मैं इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हूं. यह शानदार क्रिकेट होगा. आखिर फाइनल है और दोनों टीमें यहां तक मेहनत से पहुंची हैं.”

फिंच ने ट्रेविस हेड से जताई उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड पर विशेष नजरें होंगी, वो 2023 फाइनल में शतक और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे जब उन्होंने भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी दिलाई थी. उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी शतक जमाया और खुद को ‘क्लच’ खिलाड़ी के रूप में साबित किया.

पूर्व वनडे कप्तान आरोन फिंच ने कहा, “वो कई फाइनल में यह साबित कर चुका है, चाहे वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हो या 50 ओवर का वर्ल्ड कप, वह किसी भी पल में विपक्षी टीम से मैच छीन सकता है. ऐसे खिलाड़ी ही विरोधी टीमों के लिए सबसे खतरनाक होते हैं. वह सबसे तेज़ी से मैच की दिशा बदल सकता है. फिंच ने यह भी जोड़ा कि दक्षिण अफ्रीका की तरह ऑस्ट्रेलिया की ताकत भी उसकी गेंदबाजी है, लेकिन इस फॉर्मेट के लिए कंगारू गेंदबाज बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे.

केएल राहुल ने शतक जड़ दिखाए तेवर, बाकी फिसले, इंग्लैंड लायंस vs भारत ए का पहले दिन ऐसा रहा हाल

ICC ने की घोषणा, WTC फाइनल से पहले 7 खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा

OUT दिए जाने के बाद भी बाहर जाने को तैयार नहीं थे यशस्वी जायसवाल, अंपायर पर निकाला गुस्सा, VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version