यह घटना भारतीय पारी के नौवें ओवर में घटी, जब लेग स्पिनर इमरान ताहिर गेंदबाजी कर रहे थे और यूसुफ पठान ने वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में जोरदार शॉट खेला. यूसुफ पठान और स्टुअर्ट बिन्नी साझेदारी के जरिए पारी को स्थिर कर रहे थे, लेकिन 8वें ओवर में इमरान ताहिर की गेंद पर पठान ने छक्का लगाने की कोशिश की. वह शॉट ठीक से टाइम नहीं कर पाए और डीप में खड़े एबी डीविलियर्स ने दौड़ते हुए गेंद लपक ली. बाउंड्री के करीब संतुलन खोते ही डीविलियर्स ने गेंद को हवा में उछालकर पास खड़े सारेल इरवी की ओर फेंक दिया, जिन्होंने कैच पूरा कर भारत को 7.1 ओवर में 44 रन पर पांचवां झटका दिया. इसके तुरंत बाद बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा.
बल्ले से भी दिखाया जलवा
इससे पहले डीविलियर्स ने बल्ले से भी कमाल दिखाया. उन्होंने केवल 30 गेंदों में 63 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. हैशिम अमला और जैक्स रूडोल्फ ने पारी की शुरुआत करते हुए 35 रन की साझेदारी की. अमला ने 24 और रूडोल्फ ने 22 रन बनाए. डीविलियर्स की पारी ने ही दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जेपी डुमिनी (16), वेन पार्नेल (11) और जे जे स्मट्स (30) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 20 ओवर में 208/6 रन बनाए. भारत की ओर से यूसुफ पठान और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए.
भारतीय पारी पूरी तरह रही फ्लॉप
209 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम 18.2 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 111 रन ही बना सकी. फील्डिंग करते समय चोट के कारण कप्तान युवराज सिंह बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, जिससे टीम को और झटका लगा. भारतीय शीर्ष क्रम पूरी तरह फेल रहा, रॉबिन उथप्पा सिर्फ 2 रन, शिखर धवन 1 रन और अंबाती रायुडू खाता भी नहीं खोल पाए. सुरेश रैना ने 16 रन की तेज पारी खेली, लेकिन लंबा नहीं टिक सके. मिडिल ऑर्डर में यूसुफ पठान (5), इरफान पठान (10), और पवन नेगी (0) भी फ्लॉप रहे. स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे ज्यादा नाबाद 37 रन बनाए, लेकिन किसी का साथ नहीं मिल सका. निचले क्रम में पीयूष चावला ने 9 और विनय कुमार ने 13 रन जोड़े. बारिश नहीं रुकने के कारण दक्षिण अफ्रीका को डीएलएस मेथड के तहत 88 रन से विजयी घोषित किया गया.
इन्हें भी पढ़ें:-
वनडे सीरीज पर भी कब्जा, इंग्लैंड को हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इन दो खिलाड़ियों ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड
IND vs ENG: मैनचेस्टर में होगी स्लेजिंग! शुभमन गिल के बहस वाले बयान पर बोले बेन स्कोक्स
IND vs ENG: क्यों जैक क्रॉली के साथ झगड़े थे गिल, खुद किया इस बात का खुलासा