विश्व कप 2023 के सारे लीग मैच खत्म हो चुके हैं. केवल एक मुकाबला भारत बनाम नीदरलैंड रविवार को खेला जाना है. खेले जा रहे विश्व कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पर रहते हुए पाकिस्तान ने इस मुकाबले को समाप्त किया है. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर विचार करते हुए वसीम अकरम और शोएब मलिक ने निराशा व्यक्त की है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का मानना है कि अफगानिस्तान ने मेगा इवेंट में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम से बेहतर क्रिकेट खेला है. दस टीमों की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहने के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने में असफल रही. उन्होंने लीग चरण में खेले गए अपने नौ मैचों में से पांच हारे और इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच भी शामिल था.
संबंधित खबर
और खबरें