IPL 2025 से नाम वापस लेने पर इंग्लैंड के स्टार को BCCI ने दिखाई औकात, दे दी बड़ी सजा

IPL 2025: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक अगले दो साल तक आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे. 2025 सीजन से नाम वापस लेने के बाद बीसीसीआई ने उनपर दो सीजन का बैन लगा दिया है. 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

By AmleshNandan Sinha | March 13, 2025 9:36 PM
an image

IPL 2025: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को कथित तौर पर इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है. ब्रूक ने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल के आगामी 2025 सीजन से अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया था. अब वह दो साल तक आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रूक और ईसीबी को बीसीसीआई के फैसले के बारे में बता दिया गया है. साथ ही, दोनों को भारतीय बोर्ड की नई नीति के बारे में भी पता है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंध मिलने के बाद आईपीएल का कोई सीजन नहीं छोड़ने की बात कही गई है.

बोर्ड ने पहले ही बना दिया था ऐसा नियम

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने राष्ट्रीय दैनिक से पुष्टि करते हुए कहा, ‘बीसीसीआई की नीति के अनुसार ईसीबी और ब्रूक को दो साल के लिए प्रतिबंधित करने के बारे में आधिकारिक सूचना भेज दी गई है. पिछले साल आईपीएल नीलामी के लिए नाम पंजीकृत कराने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी को इसकी जानकारी दे दी गई थी. यह बोर्ड द्वारा निर्धारित नीति है और प्रत्येक खिलाड़ी को इसका पालन करना होगा.’

2024 में भी हैरी ब्रुक ने नाम लिया था वापस

आईपीएल द्वारा शुरू किए गये नये नियम के अनुसार, ‘कोई भी खिलाड़ी जो नीलामी में पंजीकरण करता है और चुने जाने के बाद, सीजन की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध कर देता है, उसे 2 सीजन के लिए टूर्नामेंट और खिलाड़ी नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.’ इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने इससे पहले अपनी दादी के निधन के कारण 2024 के आईपीएल सीजन से भी अपना नाम वापस ले लिया था. कुल मिलाकर, 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले ब्रूक ने अपने आईपीएल करियर में 11 मैचों में 190 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल है.

ब्रूक ने आईपीएल 2025 से क्यों नाम वापस लिया

ब्रूक को पिछले साल नवंबर में मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने इंग्लैंड टीम के साथ प्रतिबद्धताओं के लिए तैयार होने की जरूरत के कारण आगामी आईपीएल सत्र से हटने का फैसला किया है. ब्रूक ने एक बयान में कहा, ‘मैंने आगामी आईपीएल से हटने का बहुत कठिन निर्णय लिया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं. मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है. जब से मैं छोटा था, मैंने अपने देश के लिए खेलने का सपना देखा और मैं इस स्तर पर अपने पसंदीदा खेल को खेलने का अवसर पाकर बेहद आभारी हूं. यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं. मुझे पता है कि हर कोई मेरी बात नहीं समझेगा और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता, लेकिन मुझे वही करना है जो मुझे सही लगता है. अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है. मुझे जो अवसर मिले हैं और जो समर्थन मिला है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.’

यह भी पढ़ें…

जिस टीम को नहीं समझा काबिल, चैंपियंस ट्रॉफी में उसके प्रदर्शन से गदगद रिकी पोंटिंग, कहा बहुत जल्द जीतेगी ICC ट्रॉफी

2027 विश्वकप तक भारत खेलेगा 27 वनडे मैच, कब और किन टीमों से होगा मुकाबला जानें फुल शेड्यूल

खुल गई पोल, फटेहाल निकला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड! अब खिलाड़ियों की मैच फीस में करेगा कटौती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version