‘उसकी सोच ही खास बनाती…’, अजय जडेजा बोले यह खिलाड़ी दूसरा ब्रायन लारा

Ajay Jadeja Comment on Yuvraj Singh: भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने युवराज सिंह को विश्व क्रिकेट का 'दूसरा ब्रायन लारा' बताया है. उन्होंने कहा कि युवराज की बल्लेबाजी सिर्फ तकनीक पर नहीं, बल्कि उनकी सोच, आत्मविश्वास और आक्रामकता पर आधारित थी. खासकर 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ छह गेंदों में छह छक्के मारने का उदाहरण देते हुए जडेजा ने युवराज की सोच की तारीफ की.

By Aditya Kumar Varshney | August 1, 2025 2:58 PM
an image

Ajay Jadeja Comment on Yuvraj Singh: भारत के पूर्व क्रिकेटर और बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजय जडेजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में युवराज सिंह को लेकर बड़ी बात कही है. सोनी नेटवर्क पर बातचीत के दौरान उन्होंने युवराज सिंह की बल्लेबाजी की तुलना वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से की और उन्हें “विश्व क्रिकेट का दूसरा ब्रायन लारा” करार दिया. यह बयान क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि ब्रायन लारा को विश्व क्रिकेट का एक असाधारण और स्टाइलिश बल्लेबाज माना जाता है. युवराज सिंह भी अपने बेहतरीन बैट स्विंग, विस्फोटक अंदाज और निर्णायक मैचों में दमदार प्रदर्शन के लिए मशहूर रहे हैं. अजय जडेजा ने युवराज की तकनीक से अधिक उनकी सोच और आत्मविश्वास की तारीफ की, जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है.

युवराज की तुलना ब्रायन लारा से

जडेजा ने साफ शब्दों में कहा कि क्रिकेट में सिर्फ तकनीक मायने नहीं रखती, खिलाड़ी की सोच ही असली पहचान बनती है. उन्होंने बताया कि युवराज सिंह के पास खास तरह का बैट स्विंग था, जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग करता था. उन्होंने कहा, “जब आप युवराज सिंह की बात करते हैं तो आपको पता चलता है कि बैट स्विंग क्या होती है. उनकी बल्लेबाजी की सोच ही अलग होती थी.”

अजय जडेजा ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के उस ऐतिहासिक मुकाबले का उदाहरण भी दिया, जब युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के मारे थे. उन्होंने बताया कि सिर्फ छक्के मारना ही खास बात नहीं थी, बल्कि लगातार छक्के मारने की सोच और आत्मविश्वास युवराज को महान बनाता है. “99% बल्लेबाज अगर तीन-चार छक्के मार दें तो अगली गेंद पर संयम बरतते हैं, लेकिन युवराज ने सिखाया कि सोच को मत रोको, खुलकर खेलो.”

युवी का क्लास अलग 

अजय जडेजा ने कहा कि युवराज सिंह का खेल देखना एक खास अनुभव होता था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर की तुलना से परहेज करते हुए कहा, “सचिन भगवान हैं, उनकी बात ही अलग है. लेकिन युवराज को देखकर जो मजा आता था, वो किसी और बैटर को देखकर नहीं आता था. या तो ब्रायन लारा था, या फिर युवराज सिंह थे. इसमें कोई शक नहीं.”

इस बयान से यह साफ झलकता है कि युवराज की बल्लेबाजी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि उनकी सोच, आत्मविश्वास और अंदाज ही उन्हें एक कलाकार की तरह बनाते थे. ब्रायन लारा की तरह युवराज का खेल भी आकर्षक, निर्भीक और दर्शकों को बांधकर रखने वाला था.

ये भी पढे…

ओवल टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम का हाल, IND vs ENG मैच में बारिश फिर बनेगी बाधा!

जसप्रीत बुमराह पर शिकंजा कसेगा BCCI! इस वजह से बार-बार हो रही परेशानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version