Watch: आंद्रे रसेल की पत्नी ने किया अनोखा वर्कआउट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Andre Russell Wife Workout Video Viral: कोलकाता नाइट राइर्डस (KKR) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की पत्नी जैसिम लोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो अनोखे तरीके से वर्कआउट करती हुईं दिख रही हैं. उनके इस तरह के वर्कआउट को देखकर हर कोई हैरान रह गया है.

By Aditya Kumar Varshney | July 13, 2025 10:38 PM
an image

Andre Russell Wife Workout Video Viral: वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल भले ही मैदान पर छक्के-चौकों की बारिश करते हैं, लेकिन इस बार सुर्खियों में हैं उनकी पत्नी जैसिम लोरा, जो फिटनेस के मामले में किसी स्टार से कम नहीं. 

दरअसल जैसिम लोरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह बेहद अनोखे अंदाज में वर्कआउट करती दिख रही हैं. इस वीडियो में वो छत से बंधे कपड़े के सहारे हवा में लटककर वर्कआउट कर रही हैं. कभी सिर के बल उल्टा हो जाती हैं, तो कभी एक हाथ से संतुलन बनाती हैं. उन्होंने अपने पैरों को कपड़े में इस तरह फंसा रखा है कि उनकी फ्लेक्सिबिलिटी और कंट्रोल देखकर लोग चौंक गए हैं. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

कौन हैं जैसिम लोरा?

जैसिम लोरा अमेरिका के मियामी की रहने वाली हैं. पेशे से वह एक फैशन मॉडल और ब्लॉग हैं. इंस्टाग्राम पर उनके हैं 3.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह अपने बोल्ड फोटोशूट और ब्रांड प्रमोशन्स के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक फैशन इन्फ्लुएंसर के रूप में उनकी अलग पहचान है.

https://www.instagram.com/p/DMCA-YYuOnv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

रसेल और लोरा की जोड़ी

  • आंद्रे रसेल और जैसिम लोरा ने जुलाई 2016 में शादी की थी
  • जनवरी 2020 में उनके घर एक प्यारी सी बेटी “आलिया रसेल” का जन्म हुआ
  • आंद्रे रसेल भले ही दुनिया भर की क्रिकेट लीग्स में बिजी रहते हैं, लेकिन जैसिम और आलिया अकसर उनके साथ ट्रैवल करती हैं और हर मोड़ पर उनका सपोर्ट करती हैं

आद्रे रसेल की पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोरा को फैन्स का काफी सपोर्ट मिल रहा है. फैन्स जैसिम की इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है “Wow! सुपरवुमन!” तो कोई उन्हें फिटनेस आइकन बता रहा है. कई लोग यह भी लिख रहे हैं कि जैसे रसेल मैदान में दम दिखाते हैं, वैसे ही उनकी पत्नी फिटनेस के मैदान में कमाल कर रही हैं.

ये भी पढे…

IND vs ENG: इंग्लैंड की दूसरी पारी में 7 बैटर हुए बोल्ड, सुंदर ने चटकाए 4 विकेट

IND vs ENG: गिल या जायसवाल नहीं…ये खिलाड़ी है सबसे खतरनाक बल्लेबाज, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू ने की तारीफ

IND vs ENG: क्रॉली से टीम इंडिया ने लिया बदला, गिल का बदला रेड्डी और जायसवाल के किया पूरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version