‘ऑस्ट्रेलियाई समर ऑफ क्रिकेट 2025-26’ कार्यक्रम में स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन और रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत के दौरान कुंबले ने कहा, ‘‘सभी सक्षम हैं, आपने देखा है कि वे किस तरह का क्रिकेट खेलते हैं.’’ उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास युवा भारतीय टेस्ट टीम के लिए कोई सलाह है. भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘भारत के लिए कप्तानी किसी फ्रेंचाइजी या किसी राज्य की टीम की कप्तानी से थोड़ी अलग है. इसके साथ अपनी जिम्मेदारियां और दबाव भी जुड़े होते हैं. लेकिन मुझे यकीन है कि शुभमन इससे निपट लेंगे और मुझे लगता है कि वह सक्षम हैं.’’
गिल के पास विरासत बनाने का मौका होगा
कुंबले ने कहा कि कोहली, रोहित और अश्विन के टेस्ट टीम में नहीं होने के तथ्य को स्वीकार करना मुश्किल होगा लेकिन इससे गिल को अपनी विरासत बनाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘परिवर्तन होना तय है और भारतीय क्रिकेट के लंबे समय से तीन स्तंभ रहे खिलाड़ी अब उपलब्ध नहीं रहेंगे. प्रशंसक के रूप में हमारे लिए भी यह अलग होगा क्योंकि जब भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट में मैदान पर उतरेगी तो वहां तीन नाम नहीं दिखेंगे.’’
WTC 2027 फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया
कुंबले ने आगे कहा, ‘‘यह अलग होने वाला है इसलिए मुझे यकीन है कि ड्रेसिंग रूम को समय के साथ इसकी आदत हो जाएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह एक युवा टीम की शुरुआत है और यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र है जिसके बारे में मुझे यकीन है कि यह मौजूदा टीम जीतना चाहेगी और फिर फाइनल में पहुंचेगी और उम्मीद है कि एक दिन ट्रॉफी अपने पास रखेगी इसलिए मुझे यकीन है कि शुभमन इस तरह की विरासत बनाने की कोशिश करेंगे.’’
इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगा भारत
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके साथ ही भारत और इंग्लैंड दोनों का ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का साइकल शुरू हो जाएगा. 20 जून से शुरू हो रही सीरीज के लिए बीसीसीआई ने इसके लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथ में है, वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है. भारतीय टीम में करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिला है. रोहित-विराट के संन्यास के बाद भारतीय टीम बदलाव के दौर में है, ऐसे में शुभमन गिल के ऊपर काफी दबाव भी होगा, अब यह देखना होगा कि युवा गिल इससे कैसे पार पाते हैं.
ऐसे ही नहीं जीते, रिकी पोंटिंग ने बताए PBKS की सफलता के राज, आगे इस खिलाड़ी के न होने पर जताई चिंता
MI की हार के बाद निराश हार्दिक पांड्या, खुद बताया PBKS ने कहां छीन लिया मैच
‘जब आप मुश्किल में होते हैं…’, जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने इनकी तारीफ में बांधे पुल, फाइनल के लिए भरी हुंकार