Asaduddin Owaisi On Siraj: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी पर असदुद्दीन ओवैसी फिदा हो गए. उन्होंने एक्स पर सिराज का एक वीडियो शेयर किया और हैदराबादी स्टाइल में बधाई दी. ओवैसी ने एक्स पर सिराज को टैग करते हुए उन्हें विजेता खिलाड़ी बताया और लिखा, “जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!”
इंग्लैंड पर भारत की धमाकेदार जीत
इंग्लैंड को ओवल टेस्ट के आखिरी दिन जीत के लिए केवल 35 रन चाहिये थे. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए केवल चार विकेट चाहिए थे. कइयों को भरोसा नहीं था कि भारतीय टीम इस मुकाम से मैच जीत लेगी लेकिन मोहम्मद सिराज कुछ और सोचकर आये थे और उन्होंने वह कर दिखाया जो क्रिकेटप्रेमी बरसों तक याद रखेंगे. चार में से तीन विकेट चटकाकर सिराज ने भारत को छह रन से चमत्कारिक जीत और सीरीज में बराबरी दिलाई. इसके साथ ही पिछले कुछ अर्से की सबसे कड़ी और नाटकीय सीरीज में से एक का शानदार अंत हुआ. दूसरे छोर पर प्रसिद्ध कृष्णा (126 रन पर चार विकेट) ने भी उनका साथ बखूबी निभाया और अंतत: इंग्लैंड की टीम 374 रन के लक्ष्य से दूर रह गई और भारत ने पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: भारत ने जीता आखिरी टेस्ट, क्रिस वोक्स ने जीते दिल, सीरीज ड्रा
भारत ने पहली बार भारत से बाहर टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीता
ओवल टेस्ट में कई रिकॉर्ड बने हैं. जिसमें एक रिकॉर्ड बेहद खास है. भारत ने अपने घर से बाहर पहली बार टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीता है. इसके साथ ही भारत ने सबसे कम अंतर से मैच जीतने का भी रिकॉर्ड बना डाला है. इससे पहले भारत ने 2004 वानखेड़ में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया था. जबकि 1972 में भारत ने इंग्लैंड को 28 रन से हराया था.
ये भी पढ़ें…
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, 11,39,76,20,000 रुपये वाले अभियान का बनेंगी हिस्सा