BCCI के बड़े एक्शन के बाद बुमराह के एशिया कप में खेलने पर संदेह, इंग्लैंड दौरे से रिलीज

Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर हुए बुमराह को टीम से रिलीज कर दिया है. बुमराह का कार्यभार प्रबंधन करने के लिए ऐसा किया गया है. इसका मतलब है कि सितंबर में होने वाले एशिया कप में भी बुमराह के खेलने पर संदेह है. एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 अगस्त से हो रही है, जहां भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा.

By AmleshNandan Sinha | August 1, 2025 5:21 PM
an image

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में तीन टेस्ट का कोटा पूरा करने के बाद शुक्रवार को टीम से रिलीज कर दिया गया. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के हितधारकों ने उनके अगले अंतरराष्ट्रीय मैच में भागीदारी पर चर्चा शुरू कर दी है. इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर 31 वर्षीय बुमराह ने तीन मैचों में 119.4 ओवर फेंके और 14 विकेट लिए. बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया, ‘जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम से फारिग कर दिया गया.’ बुमराह ने इस सीरीज में दो बार (हेडिंग्ले में पहले टेस्ट और लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट) पांच-पांच विकेट लिए. After BCCI big action Bumrah Asia Cup playing in doubt

पांच में से तीन मैच खेल पाए बुमराह

बुमराह ने मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में अपने करियर में पहली बार एक पारी में 100 से अधिक रन दिए. बुमराह के नाम अब 48 टेस्ट में 219 विकेट हैं. भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले ही चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने बताया था कि बुमराह अपने कार्यभार प्रबंधन (चोट और थकान से बचाने के लिए) के तहत पांच में से तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. भारत को अपना अगला अंतरराष्ट्रीय मैच एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में खेलना है. अगर बुमराह इस टूर्नामेंट में खेलते हैं तो यह हैरानी की बात होगी क्योंकि यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के खत्म होने के एक सप्ताह से भी कम समय के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी.

29 सितंबर तक चलेगा एशिया कप

एशिया कप 29 सितंबर को खत्म होगा और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट दो अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगा. इसके बाद दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर तक नयी दिल्ली में खेला जाएगा. फिर नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच होने हैं. भारतीय टीम के चयन प्रक्रिया की समझ रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘यह एक मुश्किल फैसला होगा लेकिन बुमराह को टेस्ट क्रिकेट पसंद है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर हैं. जहां तक टी20 का सवाल है, वह जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला खेल सकते हैं, जो टी20 वर्ल्ड की तैयारियों के लिए अहम होगा.

एशिया कप नहीं खेलेंगे बुमराह

सूत्र ने कहा, ‘बुमराह अगर एशिया कप खेलते हैं और मान लीजिए कि भारत फाइनल में पहुंच जाता है तो अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका खेलना काफी मुश्किल होगा. सवाल यह उठता है कि क्या हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह की जरूरत है या वह एक महीने के ब्रेक के बाद एशिया कप खेलें और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलें. यह फैसला अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को लेना होगा.’ भारत को अगले साल घरेलू सरजमीं पर टी20 विश्व कप खेलना है और ऐसे में बुमराह के आगामी कुछ समय में एकदिवसीय प्रारूप में खेलने की संभावना काफी कम है.

ये भी पढ़ें…

ENG s IND: सिर पर सफेद पट्टी बांध मैदान पर क्यों उतरे हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी?

जसप्रीत बुमराह को लेकर आई चौंकाने वाली अपडेट! IND vs ENG मैच के दौरान BCCI ने लिया बड़ा फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version