रणजी ट्रॉफी 2024 में असम और छत्तीसगढ़ के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के दौरान असम टीम के कप्तान रियान पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ चौकों और छक्कों की बारिश कर दी. मैच में छत्तीसगढ़ की जीत साफ नजर आ रही है. मगर रियान पराग ने मैच में सभी का दिल जीत लिया. पराग ने जिस तरह से अपने बैट से असम की उम्मीद जगाई, वह काबिले तारीफ है. छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 327 रन बनाए और जवाब में असम की पूरी टीम पहली पारी में महज 159 रनों पर ही सिमट गई. फॉलोऑन झेल रही असम की टीम दूसरी पारी में भी मुश्किल में नजर आ रही थी और ऐसा लग रहा था कि टीम को पारी की हार का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन कप्तान रियान पराग के इरादे तो कुछ और ही थे. रियान पराग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 87 गेंदों पर 11 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 155 रन बनाए. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए पराग को दूसरे ओर से टीम का साथ नही मिला. पूरी असम की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. यदि कप्तान को टीम का साथ मिलता तो असं की टीम मैच में बेहतरीन वापसी कर सकती थी. रियान पराग ने अकेले दम पर असम को छत्तीसगढ़ के खिलाफ बढ़त दिलाई है. असम की टीम दूसरी पारी में 254 रन बनाकर आउट हुई और छत्तीसगढ़ के सामने जीत के लिए 87 रनों का लक्ष्य रखा.
संबंधित खबर
और खबरें