AUS vs SL: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को श्रीलंका दौरे पर गॉल में अपने पहले ही स्कोरिंग शॉट के साथ 10,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए. स्मिथ ने अपने 205वें टेस्ट पारी में श्रीलंकाई लेफ्ट-आर्म स्पिनर प्रभात जयसूर्या की गेंद पर मिड-ऑन की दिशा में एक रन लेकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. वे सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने. इसके साथ ही वे 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले 15वें बल्लेबाज भी बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में, स्मिथ से तेज यह उपलब्धि केवल पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हासिल की थी, जिन्होंने सिर्फ 196 पारियों में 10,000 रन बनाए थे. वहीं, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और कुमार संगकारा ने यह उपलब्धि सबसे कम 195 पारियों में हासिल की थी, जो अब तक का सबसे तेज रिकॉर्ड है. स्टीव स्मिथ ने राहुल द्रविड़ के 206 पारियों में 10,000 रन बनाने के रिकॉर्ड को एक पारी पहले ही हासिल किया है. स्मिथ ने 115 टेस्ट मैचों की 205 पारियों में दस हजार रन पूरे किए हैं.
सबसे तेज 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारियां)
195 पारियां – सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा
196 पारियां – रिकी पोंटिंग
205 पारियां – स्टीव स्मिथ
206 पारियां – राहुल द्रविड़
There it is!
— 7Cricket (@7Cricket) January 29, 2025
Steve Smith is the fourth Australian to reach 10,000 Test runs 🙌#SLvAUS pic.twitter.com/06FLk8iqMI
स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में दबदबा
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शायद ही किसी बल्लेबाज ने स्टीव स्मिथ की तरह रनों का अंबार लगाया हो. अपने करियर की शुरुआती 10 पारियों में नंबर 6 से 9 के बीच बल्लेबाजी करने के बाद, 2013 में भारत दौरे पर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी की. मोहाली टेस्ट में पहली बार नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 185 गेंदों में 92 रन बनाए. उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेलते हुए 2014 के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह अपना दबदबा बना लिया.
टेस्ट क्रिकेट में उनका स्वर्णिम दौर
2014 के नए साल के सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 154 गेंदों पर 115 रन की पारी के साथ स्मिथ ने अपनी शानदार फॉर्म की शुरुआत की. इसके बाद 100 लगातार पारियों में उन्होंने 71.92 की औसत से 6,257 रन बनाए. यह टेस्ट इतिहास में अब तक की सबसे बेहतरीन लय मानी जाती है. 2020 तक उन्होंने 24 शतक जड़े और 2024 के आखिरी हफ्ते में उन्होंने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ही अपना 34 वां शतक पूरा किया.
स्मिथ की खासियत हमेशा से पहली पारी में शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाना रही है. इस महीने की शुरुआत में सिडनी टेस्ट के दौरान वे अपने 10,000वें रन से मात्र 1 रन दूर रह गए थे और 9,999 पर आउट होने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने थे. सिडनी टेस्ट में स्मिथ को 38 रन बनाने थे, लेकिन वे 37 रन ही बना पाए थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें दोनों पारियों में आउट किया था. बहरहाल, स्टीव स्मिथ के इस ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर ऑस्ट्रेलियाई फैंस और क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने खुद को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के महानतम टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल कर लिया है.
भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा? मासूम के सवाल पर विराट कोहली का जवाब, Video
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो