WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Australia Team for WTC 2025 Final: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. पैट कमिंस 15 सदस्यीय दल की अगुवाई करेंगे. 11 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में फाइनल खेला जाएगा.

By Anant Narayan Shukla | May 13, 2025 9:51 AM
an image

Australia Team for WTC 2025 Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. 11 जून से लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे, जबकि अनुभवी पेसर जोश हेजलवुड और ऑल-राउंडर कैमरन ग्रीन वापसी कर रहे हैं. स्टीव स्मिथ को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में अधिकतर खिलाड़ी वहीं हैं, जो भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा रहे हैं. 

कंगारू टीम मेंं कैमरून ग्रीन की भी वापसी हुई है. बैक सर्जरी से उबर चुके ग्रीन 12 महीने से अधिक समय के बाद टीम में लौटे हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम अनुभव से भरपूर है और पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी. कमिंस और हेजलवुड के अलावा, टीम में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे पेसर भी हैं, जबकि नाथन लायन और मैट क्यूनेमन दो स्पिनर होंगे. जॉश इंग्लिस को एलेक्स केरी के बैकअप विकेटकीपर के रूप में नामित किया गया है, जबकि ब्रेंडन डॉग्गेट टीम के साथ एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में यात्रा करेंगे. 

ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही 15 सदस्यीय टीम के सदस्य 26 जून से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की है. इसी टीम के साथ कंगार टीम कैरेबिया भी जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम में सैम कोंस्टास और ब्यू वेबस्टर को भी मौका मिला है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. 

दूसरी बार WTC Final में ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दूसरी बार फाइनल में है. 11 जून से दक्षिण अफ्रीका से उसका लॉर्ड्स में सामना होगा. 2023 में भारत को हराकर उसने पहली बार WTC फाइनल जीता था. वहीं भारत पहली बार इस प्रतिष्ठित फाइनल में नहीं होगा. 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया ने इसे गंवाया था, वहीं दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया था. 

चयन समिति ने जीत का जताया भरोसा

चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास एक संतुलित टीम है और उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत सकती है. बेली ने कहा, “हम भाग्यशाली हैं और पैट (कमिंस), जोश (हेजलवुड) और कैमरन (ग्रीन) की टीम में वापसी के लिए उत्साहित हैं. टीम ने श्रीलंका में एक शानदार श्रृंखला जीतकर WTC साइकिल को समाप्त किया, उसके बाद भारत के खिलाफ एक मजबूत गर्मी में जीत दर्ज की, जो एक दशक में पहली बार था.”

उन्होंने आगे कहा, “यह उन श्रृंखलाओं ने दो साल की साइकिल में लगातार प्रदर्शन किया और अब हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को बचाने का बेहद रोमांचक अवसर मिल रहा है. यह ग्रुप के लिए बहुत मायने रखता है कि वे फाइनल तक पहुंचे हैं और वे दक्षिण अफ्रीका द्वारा लॉर्ड्स में पेश की जाने वाली चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”

ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉनस्टास, मैट क्यूनेमन, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, बो वेबस्टर. ट्रेवल रिजर्व: ब्रेंडन डॉग्गेट.

रीस्टार्ट IPL 2025 के प्लेऑफ समीकरण: 7 टीमें रेस में, कौन-कैसे पहुंचेगा टॉप 4 में? देखें

जो विराट ने हासिल किया, रोहित भी कर सकते थे, लेकिन…, अश्विन ने बताया इससे चूक गए हिटमैन

19 साल के लड़के को कैसे भेज दिया? विराट कोहली को लेकर पूर्व सेलेक्टर ने बताई 2008 की वह बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version