पिता के बाद बाबर आजम की हुई लड़ाई, नमाज के बाद हाथापाई पर उतरे, वायरल हुआ वीडियो

Babar Azam Fight with Locals after Friday Prayer: पीएसएल में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 टीम में जगह नहीं मिली. पहले उनके पिता का कामरान अकमल से विवाद हुआ, अब बाबर खुद एक झगड़े में उलझे. शुक्रवार की नमाज के बाद लाहौर में फैंस से बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंचने वाला था.

By Anant Narayan Shukla | June 1, 2025 8:25 AM
an image

Babar Azam Fight with Locals after Friday Prayer: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम इन दिनों क्रिकेट नहीं खेल रहे. पीएसएल में फ्लॉप रहने के बाद एक बार फिर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि वे अब भी चर्चा में बने हुए हैं. पहले उनके पिता एक विवाद में फंसे थे. अब बाबर एक लड़ाई में उलझे हुए पाए गए हैं. मामला यहां तक पहुंच गया था कि बस हाथापाई तक होने वाली थी. 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ एक अप्रिय घटना हुई, जिसमें उन्हें एक वीडियो रिकॉर्ड करने से इनकार करने पर परेशान किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ नागरिकों ने पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम का वीडियो बनाने की कोशिश की थी. यह घटना शुक्रवार को पंजाब की प्रांतीय राजधानी लाहौर में घटी. शुक्रवार की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर फैंस से उनकी तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इस वायरल वीडियो में बाबर एक फैन से बहस करते दिखते हैं, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. फिर बाबर एक व्यक्ति को धक्का देकर वहां से चले जाते हैं. बहस की शुरुआत उस समय हुई जब बाबर ने नमाज के दौरान उन्हें रिकॉर्ड न करने की बात कही, लेकिन एक व्यक्ति ने उनका अनुरोध मानने से इनकार कर दिया. नमाज खत्म होने के बाद बाबर उसी व्यक्ति के पास गए, जिसके बाद दोनों के बीच टकराव हो गया.

कामरान अकमल से पिता भी उलझ चुके हैं

कराची किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में बाबर की शानदार 94 रन की पारी बेकार चली गई थी. इसी बीच बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीक और पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई है. दरअसल, कामरान अकमल के बाबर पर दिए गए बयान के बाद सिद्दीक ने उन पर जलन का आरोप लगाया, जबकि कामरान ने पलटवार करते हुए कहा कि बाबर के पिता को “अपनी हद में रहना चाहिए.”

यह तनातनी उस समय शुरू हुई जब पाकिस्तान के नए कोच माइक हेसन ने बाबर और मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से बाहर करने का फैसला किया. इस पर कामरान अकमल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को वनडे से भी बाहर कर सिर्फ टेस्ट तक ही सीमित कर देना चाहिए. कामरान के इस बयान से आज़म सिद्दीक नाराज़ हो गए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वे खुद, बाबर और कामरान अकमल साथ नजर आ रहे हैं. कैप्शन में सिद्दीक ने याद दिलाया कि जिस दिन कामरान शून्य पर आउट हुए थे, उसी दिन बाबर ने शतक लगाया था.

नायर की डबल सेंचुरी; उमरीगर और पुजारा के क्लब में हुए शामिल, जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने भी जड़ा शतक

आखिर कैसे MI जीत जाती है? IPL 2025 फाइनल से पहले अश्विन ने उठाए सवाल, पिछला उदाहरण भी दिया

डेविड वार्नर की भविष्यवाणी; यह टीम जीतेगी IPL 2025, विराट नहीं इस खिलाड़ी को बताया फाइनल का POTM

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version