बांग्लादेश के बैट्समैन ने रचा इतिहास, पर नहीं टाल पाया हार, 3 साल बाद घर में टी20I सीरीज जीता पाकिस्तान

BAN vs PAK 2nd T20I: पाकिस्तान ने लाहौर में दूसरा टी20 मुकाबला 57 रन से जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस जीत के साथ पाक टीम ने तीन साल बाद घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज अपने नाम की. हालांकि इसी मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज ने रिकॉर्ड पारी खेली.

By Anant Narayan Shukla | May 31, 2025 9:26 AM
an image

BAN vs PAK 2nd T20I: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला गया. पाकिस्तान ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को 57 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. पाक टीम ने पहलेबल्लेबाजी करते हुए 201 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे, जिसके जवाब में एकबार फिर बांग्लादेशी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 144 रन ही बना सकी.  इस जीत के साथ पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर तीन साल बाद कोई टी20 सीरीज जीती. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान (74 रन, 41 गेंद, 6 छक्के) और हसन नवाज (नाबाद 51 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 6 विकेट पर 201 रन बनाए. फरहान ने मोहम्मद हारिस (41 रन, 25 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की. फरहान ने अपनी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में अपनी टीम को 67 रन दिलवाए, जो बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर है. 

बांग्लादेश के गेंदबाजों में तंजीद हसन, मेहदी हसन और हसन महमूद को विकेट मिले, लेकिन वे पाकिस्तान की आक्रामक बल्लेबाजी को रोकने में असफल रहे. हालांकि अंतिम 5 ओवरों में बांग्लादेश ने वापसी करते हुए रन गति पर लगाम लगाई और पाकिस्तान केवल दो चौके और एक छक्का ही लगा पाया.

बांग्लादेश की पारी का क्या हाल रहा

जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत आक्रामक रही. तंजीद हसन (33) ने पहले ओवर में 17 रन बटोरते हुए तेज शुरुआत दी. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने वापसी करते हुए लगातार विकेट निकाले. हारिस रऊफ ने पहले इमोन (8) को आउट किया, फिर फहीम अशरफ और हसन अली ने तेजी से विकेट झटके. कप्तान लिटन दास (6) का भी रन आउट के चलते विकेट जल्दी गिर गया.

बांग्लादेश की पारी की सबसे बड़ी कहानी रही स्पिनर अबरार अहमद का स्पेल. उन्होंने तीन ओवर में तीन विकेट लिए और मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी. पहले तोहिद हृदॉय (5) और फिर जेकर अली(0) को लगातार गेंदों पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. अगली ही ओवर में शमीम हुसैन (7) ने भी विकेट गंवाया.

तंजीम हसन ने बनाया रिकॉर्ड

बांग्लादेश की ओर से नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए तंजीम हसन ने जरूर लड़ाई लड़ी और 31 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से अर्धशतक (50) जमाया. वह T20I में किसी भी फुल मेंबर टीम के लिए 9वें या उससे निचले क्रम पर अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. हालांकि उनकी पारी टीम को हार से नहीं बचा सकी और पाकिस्तान ने यह मुकाबला 57 रन से जीत लिया.

पहले टी20I मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 37 रन से धूल चटाई थी. दूसरे मैच में 57 रन से जीते के बाद इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा.

इंडिया-ए ने कसा शिकंजा, पहले ही दिन करुण नायर डबल सेंचुरी तो जुरेल शतक के नजदीक, सरफराज खान ने भी दिखाया दम

जीत की ओर बढ़ रही थी GT, लेकिन बुमराह और ग्लीसन ने दिखाया कमाल, दो गेंदों पर पलट गया सारा मैच, Video

ICC ने क्रिकेट नियमों में किया बदलाव, अगले महीने से ही होंगे लागू, भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी पड़ेगा असर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version