पाकिस्तान को फिर लगा झटका, बांग्लादेश ने ओडीआई सीरीज से किया किनारा, अब इस पर बनी सहमति

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी के बावजूद न तो बड़ा फायदा हुआ और न ही टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा उतरा. अब बांग्लादेश ने पाकिस्तान दौरे से वनडे सीरीज हटा दी है और सीरीज में सिर्फ टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.

By Anant Narayan Shukla | March 30, 2025 8:30 AM
an image

Pakistan Cricket: पकिस्तान क्रिकेट को आए दिन कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. पीसीबी को 29 साल बाद आईसीसी के किसी इवेंट को ऑर्गनाइज करने का मौका मिला, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी ने तो आयोजन से विशेष फायदा हुआ और न ही पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन आशा के अनुरूप रहा. अब उसे एक और झटका लगा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि उन्होंने पाकिस्तान दौरे से वनडे सीरीज को हटाने का निर्णय लिया है. अब आने वाले महीने में होने वाली सीरीज में केवल टी20 मैच खेले जाएंगे. 

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला दोनों टीमों की आगामी एशिया कप और टी20 विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. दोनों ही टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जिससे टीमें खुद को वैश्विक मुकाबलों के लिए बेहतर तरीके से तैयार कर सकें. दो हफ्ते पहले यह सूचना आई थी कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम मई में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी , जिसमें तीन टी-20 और इतने ही एकदिवसीय मैच शामिल होंगे. यह श्रृंखला 11 अप्रैल से 18 मई तक होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें संस्करण के समापन के बाद आयोजित की जाएगी. लेकिन दोनों बोर्ड्स ने मिलकर इस कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अब इसे पांच मैचों की टी20 सीरीज में बदल दिया है. PAK vs BAN.

 आपको बता दें कि भारत 2025 में एशिया कप की मेजबानी करेगा, जबकि 2026 का टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. आगामी एशिया कप सितंबर में भारत में खेला जाएगा. यह टी20 फॉर्मेट में आयोजित होगा ताकि खिलाड़ी और टीमें टी20 विश्व कप की परिस्थितियों से पहले ही तालमेल बिठा सकें. इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की एक और सीरीज खेलेगा. इस फैसले पर सहमति हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बनी, जब दोनों बोर्ड अध्यक्षों ने बैठक कर भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. यह नई सीरीज फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा नहीं होगी, लेकिन दोनों टीमों के लिए विश्व कप की तैयारियों में मददगार साबित होगी.

BCB के अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, “हमने पाकिस्तान दौरे पर वनडे की जगह टी20 मैच खेलने का निर्णय लिया है, ताकि हम एशिया कप और टी20 विश्व कप की तैयारियों को मजबूत कर सकें.” उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा भी तय हो चुका है, जिसमें वे 20, 22 और 24 जुलाई को तीन टी20 मुकाबले खेलेंगे. यह सीरीज पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे से पहले खेली जाएगी और दोनों टीमों के लिए अपनी रणनीति को परखने का सुनहरा मौका होगी.

GT vs MI: हार्दिक की खुली पोल! मुंबई इंडियंस के शर्मनाक हार की 5 बड़ी गलतियां 

सूर्यकुमार के सिर पर लगी गेंद, मैदान पर ही गिरे, पत्नी देविशा हुईं परेशान, वायरल हुआ रिएक्शन

हार्दिक पांड्या-साई किशोर के बीच बवाल, अंपायर को करना पड़ा बीच बचाव, स्पिनर ने खोला राज क्यों हुआ मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version