मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरजीत सिंह नाम का युवक क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहा था. उसने एक शानदार छक्का लगाया, लेकिन इसके कुछ ही क्षण बाद वह अचानक जमीन पर बैठ गया और फिर लेट गया. मैदान में मौजूद अन्य खिलाड़ियों को जब तक कुछ समझ आता, तब तक हरजीत अचेत हो चुका था. साथी खिलाड़ियों ने तुरंत उसे सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश काम नहीं आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हरजीत सफेद और काली टीशर्ट पहने हुए है, और छक्का मारने के तुरंत बाद वह नीचे बैठते हैं और फिर सीने में दर्द के चलते लेट जाता है. इस दर्दनाक घटना ने अन्य खिलाड़ियों और दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है.
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि हरजीत सिंह उस समय अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. सिंह 49 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन शॉट के बाद अचानक गिर पड़े. साथी खिलाड़ी मदद के लिए दौड़े, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. पेशे से बढ़ई सिंह अपनी सक्रिय जीवनशैली और क्रिकेट के प्रति प्रेम के लिए जाने जाते थे.
चाहे जो हो कुछ मत करो… गिल की कप्तानी की डेडलाइन तय, रवि शास्त्री ने BCCI से मांगे इतने दिन
टीम इंडिया से बाहर चल रहे खलील अहमद भी दिखाएंगे जलवा, इंग्लैंड में इस टीम के साथ किया करार
‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ का होगा आयोजन, जानें कब-कहां और किसके बीच खेला जाएगा मुकाबला