काउंटी क्रिकेट है या गली क्रिकेट, मोबाइल फोन लेकर ही खेलने लगा बल्लेबाज, वायरल हुआ Video

Batsman with Mobile Phone in County Cricket: काउंटी क्रिकेट के मैच में एक खिलाड़ी क्रीज पर मोबाइल लेकर खेलता दिखा, जिससे खेल की गरिमा पर सवाल उठे. भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले इस मैच में जो रूट और जैक क्राउली जैसे इंग्लिश दिग्गज भी शामिल थे.

By Anant Narayan Shukla | May 4, 2025 5:30 PM
an image

Batsman with Mobile Phone in County Cricket: क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों के मोबाइल फोन ले जाने पर सख्त मनाही होती है, ताकि खेल की निष्पक्षता और एंटी-करप्शन नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके. लेकिन लेकिन हाल ही में एक खिलाड़ी मैदान पर ही नहीं क्रीज पर भी मोबाइल लेकर खेल रहा था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में तो इस पर नियम काफी कड़े हैं, लेकिन क्रिकेट के उद्गम स्थल वाले देश में ही इन नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. उसके काउंटी क्रिकेट की साख काफी ज्यादा है, लेकिन यह सीन गली क्रिकेट जैसा लगा. भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इंग्लिश क्रिकेटर काफी पसीना बहा रहे हैं. 

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे काउंटी चैंपियनशिप सीजन की शुरुआत लंकाशायर के लिए निराशाजनक रही है. टीम अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में हार झेल चुकी थी. हालांकि, ग्लूस्टरशायर के खिलाफ हालिया मैच में लंकाशायर ने थोड़ी स्थिरता दिखाई, लेकिन इसी मुकाबले में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोरी. मैच के दूसरे दिन जब लंकाशायर का स्कोर 400 के पार पहुंच चुका था, तो नंबर 10 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तेज गेंदबाज टॉम बेली शायद थोड़ा ज़्यादा ही लापरवाह थे. 34 वर्षीय यह अनुभवी खिलाड़ी, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 विकेट के करीब हैं, पहली बार रन लेते समय गलती से अपनी जेब से मोबाइल फोन गिरा बैठे. यह वाकया 114वें ओवर में हुआ जब उन्होंने जोश शॉ की गेंद पर फाइन लेग की दिशा में शॉट खेलकर दूसरा रन पूरा किया.

जैसे ही बेली नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुँचे, उनकी जेब से मोबाइल गिर पड़ा, जो अंपायर के पास ज़मीन पर आकर रुका. कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर भी चौंक गए. एक ने कहा, “उनकी जेब से कुछ गिरा है… लगता है मोबाइल फोन है!” दूसरे ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, “नो वे!” हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गेंदबाज़ जोश शॉ ने मोबाइल उठाने के बाद उसे अंपायर को सौंपा या नहीं, लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. कमेंटेटरों ने भी मज़ाकिया अंदाज में कहा, “जितना ये मजेदार है, उतना ही गंभीर भी, क्योंकि नियमों के अनुसार मैदान पर मोबाइल फोन ले जाना मना है.”

यह मैच के तीसरे दिन की घटना थी. जब टॉम प्राइस ने लगातार गेंदों पर आखिरी दो विकेट चटकाए. उन्होंने दिन की शुरुआत हुई और पहली ही गेंद पर प्राइस हैट्रिक के लिए गए. जबकि नॉट-आउट बल्लेबाज टॉम बेली क्रीज पर थे. हालांकि उन्होंने हैट्रिक तो बचा ली लेकिन हलचल तब मची जब उनका मोबाइल फोन रन के दौरान उनकी जेब से गिर गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. खेल के मैदान पर खिलाड़ियों के फोन ले जाना प्रतिबंधित है, इसलिए अगर यह वैसा ही है जैसा कि यह दिख रहा है तो मैच रेफरी जरूर इस बारे में कुछ ऐक्शन लेंगे.

इन्हें भी पढ़ें:-

कुलदीप यादव इंग्लैंड दौरे पर होंगे एक्स फैक्टर, पूर्व चयनकर्ताओं ने बताए कारण, टीम में शामिल करने की रखी मांग

एक और PSL खिलाड़ी IPL 2025 में होगा शामिल, ग्लेन मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स ने इन्हें बुलाया

IPL 2025 में स्पिनरों का जलवा ज्यादा, झटके ज्यादा विकेट, पीयूष चावला ने आंकड़ों में समझाया इसका कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version