एशिया कप को लेकर छंटे अनिश्चितता के बादल, एसीसी बैठक के लिए तैयार हुआ BCCI, लेकिन रखी ये शर्त

BCCI agrees on Meeting for Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने अपने बहिष्कार नोट में कहा था, कि इस एजीएम में लिए गए किसी भी निर्णय को वह मानने के लिए बाध्य नहीं होगा. एशिया कप टी20 के आयोजन स्थल को लेकर गतिरोध निश्चित रूप से चर्चा में आएगा, क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई, अबुधाबी और शारजाह में मैदान होने के कारण यह एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहा है.

By Anant Narayan Shukla | July 24, 2025 11:55 AM
an image

BCCI agrees on Meeting for Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर अब मुश्किलों के बादल छंटने के आसार नजर आ रहे हैं. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के संबंध में गतिरोध टूटता हुआ प्रतीत हो रहा है क्योंकि बीसीसीआई ढाका में होने वाली बैठक में वर्चुअल तौर पर भाग लेने के लिए तैयार है. हालांकि बीसीसीआई ने शुरू में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक का बहिष्कार किया था. बीसीसीआई ने स्थान को लेकर इसका बहिष्कार किया था. लेकिन अब वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लेगा.

बीसीसीआई ने अपने बहिष्कार नोट में कहा था, कि इस एजीएम (ढाका में होने वाली मीटिंग) में लिए गए किसी भी निर्णय को वह मानने के लिए बाध्य नहीं होगा. एशिया कप टी20 के आयोजन स्थल को लेकर गतिरोध निश्चित रूप से चर्चा में आएगा, क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई, अबुधाबी और शारजाह में मैदान होने के कारण यह एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहा है. मेजबानी की दौड़ में दूसरा देश श्रीलंका है क्योंकि भारत बांग्लादेश की यात्रा नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें:- अमावस्या की चौदहवीं का चांद! वो बदनसीब जिसके सामने 15 खिलाड़ियों ने डेब्यू कर लिया और उसके नसीब में आई केवल खाक

एसीसीसी सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व उसके उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वर्चुअल रूप से करेंगे जो एसीसी बोर्ड के नामित सदस्य हैं. एशिया कप के आयोजन स्थल पर अंतिम निर्णय लिया जाना है इसलिए बीसीसीआई ने वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लेने का फैसला किया है.’’ 

बीसीसीआई ने अगस्त में अपने बांग्लादेश दौरे को पहले ही स्थगित कर दिया है. उसने पहले महाद्वीपीय संस्था से आयोजन स्थल बदलने का अनुरोध किया था. राजनीतिक अशांति और स्थिर सरकार के अभाव के कारण भारतीय बोर्ड पड़ोसी देश की यात्रा को लेकर संशय में है.

इन्हें भी पढ़ें:-

गिलक्रिस्ट, बाउचर और धोनी जो न कर सके, ऋषभ पंत ने वो कर दिखाया, इंग्लैंड में बना दिया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड 

अगर ऋषभ पंत मैदान पर नहीं लौटे, तो कौन होगा विकल्प? भारत के पास होंगे ये तीन ऑप्शन

IND vs ENG: मैनचेस्टर में इंग्लैंड से टॉस जीतकर हुई बड़ी गलती, इस वजह से हार सकती है ओल्ड ट्रैफर्ड का मैच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version