BCCI का ICC को लेटर! भारत-पाक मैचों पर हुआ बड़ा फैसला, आतंकी हमले के बाद सामने आई अपडेट

BCCI Decision after Pahalgam Terror Attcak: पहलगाम आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया है. इस घटना का असर दोनों देशों के रिश्तों के साथ क्रिकेट पर भी पड़ता दिख रहा है. अटकलें हैं कि बीसीसीआई ने आईसीसी से आग्रह किया है कि भविष्य में भारत-पाक को एक ही ग्रुप में न रखा जाए.

By Anant Narayan Shukla | April 25, 2025 11:31 AM
an image

BCCI Decision after Pahalgam Terror Attcak: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी गर्म है. इस कायराना हरकत में भारत के 28 मासूम लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई. इस घटना का असर दोनों देशों के रिश्ते के साथ क्रिकेट पर भी निश्चित रूप से पड़ेगा. इन हमलों के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से आग्रह किया है कि भविष्य के टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को एक ही ग्रुप में न रखा जाए. भारत फिलहाल पाकिस्तान के साथ अपने किसी भी तरह के संबंधों को नहीं जारी रखना चाहता. इसी सिलसिले में क्रिकेट से संबंधित यह रिपोर्ट भी सामने आई है. 

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह चर्चा है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को लेटर लिखकर यह मांग रखी है कि भारत और पाकिस्तान को आगे के आईसीसी इवेंट में एक साथ एक ही ग्रुप में न रखा जाए. इससे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस मसले पर बोर्ड केंद्र सरकार की सलाह के अनुसार ही कोई फैसला लेगा. वहीं, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि बोर्ड ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है और यह चर्चा उनके लिए भी नई है. हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि वे देश के मौजूदा माहौल को लेकर संवेदनशील हैं, लेकिन इस समय इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

आईसीसी का अगला बड़ा टूर्नामेंट और भारत-पाक स्थिति

फिलहाल आईसीसी का अगला बड़ा टूर्नामेंट महिला वनडे विश्व कप है, जो इस साल सितंबर-अक्टूबर में भारत में आयोजित किया जाना है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुका है. टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी, इसलिए कोई ग्रुपिंग नहीं होगी. जहां तक पाकिस्तान के मैचों की बात है, तो इन्हें तटस्थ स्थानों पर कराने की योजना है, जिसका निर्धारण बीसीसीआई को करना होगा. लेकिन अभी इस फैसले के लिए समय है. आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

एशिया कप 2025 का समीकरण

वहीं महिला विश्व कप से पहले पुरुषों का एशिया कप भी होना है, जिसकी मेजबानी बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सौंपी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट को किसी तटस्थ स्थान (संभवत: दुबई या श्रीलंका) पर आयोजित करने की योजना है और इसके लिए सितंबर का समय तय किया गया है. 2023 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था और दोनों के बीच दो मुकाबले हुए थे. हालांकि, बारिश के कारण एक मैच अधूरा रह गया और पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंच पाया था. भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. एशिया कप 2025 के लिए ड्रॉ मई में जारी होने की संभावना थी, लेकिन हालात को देखते हुए यह प्रक्रिया फिलहाल स्थगित की जा सकती है. टूर्नामेंट से जुड़ा कोई भी अंतिम निर्णय भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आने वाले उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा.

यशस्वी का विकेट और हेजलवुड का रिएक्शन, भड़के जायसवाल ने सुना दी खरी खोटी, देखें वीडियो

अनुभवी 14 साल vs उम्र 14 वर्ष, वैभव सूर्यवंशी के दुस्साहस पर भुवनेश्वर का बदला, Video में देखिए रोमांचक भिड़ंत

सुयश शर्मा ने टोपी से रोकी बॉल, फिर भी पेनाल्टी नहीं लगी, कैसे बच गई RCB? ये है नियम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version