सरे की ओर से 33वां ओवर फेंक रहे टॉम लॉज ने आखिरी गेंद पर यॉर्कशायर के बल्लेबाज जोनाथन टैटरसॉल को बाउंसर फेंकी. उन्होंने लेग साइड में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आई. ग्लव्स में लगकर गेंद हवा में शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में चली गई. सबको लगा कि गेंद शॉर्ट फाइन लेग की खाली जगह में गिरेगी, लेकिन यहीं फोक्स की चतुराई काम आई. उन्होंने गेंद की दिशा को पहले ही भांप लिया, कुछ कदम आगे बढ़े और फिर बाएं हाथ से पूरी लंबाई में डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया. विकेटकीपिंग कर रहे फोक्स ने इसे ‘अब तक के सबसे बेहतरीन कैचों’ में से एक बना दिया.
हालांकि फुल-लेंथ डाइविंग कैच आम बात है, लेकिन ऐसा बहुत कम देखा गया है कि कोई विकेटकीपर फाइन लेग जैसी पोजिशन पर जाकर बिना ज्यादा ऊंचाई वाली गेंद को लपके. फोक्स हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने काउंटी चैम्पियनशिप में वॉरविकशायर के खिलाफ नाबाद 174 रन बनाए थे. इसके अलावा अप्रैल में एसेक्स के खिलाफ उन्होंने दो अर्धशतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी क्षमता का भी प्रदर्शन किया. भले ही इंग्लैंड की टीम अब उनसे आगे बढ़ चुकी हो, लेकिन ऐसे प्रदर्शन उन्हें दोबारा टीम की दौड़ में ला सकते हैं. फोक्स आखिरी बार इंग्लैंड की टीम से 2024 में भारत के खिलाफ खेले थे. फिलहाल 2025 काउंटी चैंपियनशिप में फोक्स बल्ले से 86.60 का औसत बना रहे हैं.
Yorkshire vs Surrey: वहीं इस मैच की बात करें, तो लंदन में खेले जा रहे इस मैच में यॉर्कशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 80.4 ओवरों में 255 रन बनाए. यह वहीं मैच है, जिसमें जॉनी बेयरस्टो 15 सेकेंड तक स्टेचू बने रहे थे. उन्होंने इस मैच में यॉर्कशायर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 89 रनों की पारी खेली थी. 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सरे ने पहले दिन स्टंप्स होने तक 13 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं.
बाबर आजम ने चुनी टी20 वर्ल्ड इलेवन, विराट-बुमराह को छोड़ भारत से इन दो खिलाड़ियों को दिया मौका
‘21 मई को जब मैं…’, अपने नाम पर स्टैंड्स का उद्घाटन के बाद बोले रोहित शर्मा; खास टीम के लिए कही ये बात
कप्तान की रेस में गिल, अय्यर और पंत में कौन सबसे बड़ा दावेदार? सुनील गावस्कर ने लिया इसका नाम