‘मैं बिल्कुल नहीं चाहता था…’, जडेजा-सुंदर थे शतक के नजदीक, फिर क्यों ड्रॉ पर तुले थे बेन स्टोक्स? खोला राज

Ben Stokes Statement, IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी कुछ मिनटों में बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा के बीच दिलचस्प बातचीत हुई. स्टोक्स ने जैक क्रॉली और बेन डकेट के साथ मिलकर जडेजा को ड्रॉ के लिए हाथ मिलाने का प्रस्ताव दिया. लेकिन जडेजा ने यह कहते हुए प्रस्ताव ठुकरा दिया कि वह और सुंदर अपने शतक के करीब हैं.

By Anant Narayan Shukla | July 28, 2025 7:17 AM
an image

Ben Stokes Statement, IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट खत्म होने के बाद इंग्लैंड टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने उस पल का खुलासा किया जब मैच के आखिरी कुछ मिनटों में उनकी और भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच बातचीत हुई. ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबले में जब पांचवें दिन का खेल समाप्त होने में लगभग 15 ओवर बचे थे, तब स्टोक्स ने फील्डर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट के साथ मिलकर जडेजा से हाथ मिलाकर मैच खत्म करने का प्रस्ताव रखा. लेकिन जडेजा ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वह और उनके साथी वॉशिंगटन सुंदर अपने-अपने शतक के करीब हैं.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने अपने फ्रंटलाइन गेंदबाजों के साथ खेल को जितना आगे ले जा सकते थे, ले गए ताकि हमें जीतने की कोई उम्मीद दिखे. लेकिन जैसे ही ये साफ हो गया कि अब मैच ड्रॉ ही होगा, मैंने अपने किसी भी मुख्य गेंदबाज को जोखिम में डालना सही नहीं समझा, क्योंकि अगले मैच के लिए समय बहुत कम है और इस सप्ताह व पूरी सीरीज़ में गेंदबाजों पर पहले ही काफी वर्कलोड रहा है.” स्टोक्स ने आगे कहा, “जिनके पास थोड़ा बहुत गेंदबाजी का अनुभव है, उनमें से सिर्फ हैरी ब्रूक थे. लेकिन मैंने उन्हें साफ कहा ‘कोई बेवकूफी मत करना.’ हम काफी देर तक फील्ड पर रहे, तुम्हें थकान होगी ही, भले तुम गेंदबाजी न भी करो. इसलिए मैंने उनसे कहा कि इस समय को सुरक्षित तरीके से निकालो.”

मैनचेस्टर टेस्ट का सार यह रहा कि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार शतकीय पारियों ने भारत को चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में मदद की. भारत ने अंतिम पारी में पांच सत्र से ज्यादा बल्लेबाजी की और पांचवें दिन के अंतिम सत्र के अंत में स्कोर 425/4 रहा, जिसमें जडेजा 107* और सुंदर 101* रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी हुई. इसमें कोई भी गलत बात नहीं थी, स्टोक्स अपनी जगह सही थे और टीम इंडिया के बल्लेबाज अपनी जगह, क्योंकि इतनी मेहनत के बाद यह बिल्कुल जायज मांग थी. मैच को जडेजा और सुंदर के शतक के बाद लगभग 45 मिनट पहले समाप्त कर दिया गया. 

मैच के स्कोर कार्ड की बात करें, तो भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए, जहां बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लिए. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन ठोक दिए, इसमें जो रूट और बेन स्टोक्स ने शतक जड़ा. इसके बाद भारत ने केएल राहुल के 90 और कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतक की बदौलत आखिरकार इंग्लैंड को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया. बेन स्टोक्स को उनकी पहली पारी की शतकीय पारी और शानदार पांच विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह इस सीरीज़ में उनका लगातार दूसरा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड था.

ये भी पढ़ें:-

‘निश्चित रूप से यह…’, टीम इंडिया ने स्टोक्स का ड्रॉ का ऑफर क्यों ठुकराया, कैप्टन गिल ने किया खुलासा

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने

कुछ बातें साफ…’ सनराइजर्स हैदराबाद से अलग होने की खबरों पर नीतीश रेड्डी ने तोड़ी चुप्पी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version