मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देगी RCB, घायलों के लिए बनाया फंड

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विजय परेड के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है. आरसीबी ने घायलों की मदद के लिए केयर्स फंड भी बनाया है. आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैडल पर इसकी घोषणा कर दी है.

By AmleshNandan Sinha | June 5, 2025 5:55 PM
an image

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को टीम के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई दुखद भगदड़ के बाद एकजुटता व्यक्त की और 11 मृतकों के परिवारों को वित्तीय सहायता की पेशकश की. मारे गए मृतकों के परिवार वाले लोगों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. घटना के एक दिन बाद जारी एक नए बयान में आरसीबी ने कहा कि खिलाड़ी, कर्मचारी और प्रबंधन बहुत दुखी हैं. वित्तीय सहायता के साथ-साथ, उन्होंने भगदड़ में घायल हुए 33 अन्य लोगों की सहायता के लिए ‘आरसीबी केयर्स’ फंड बनाया है.

हम दुख में भी एकजुट हैं : RCB

आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘कल बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने आरसीबी परिवार को बहुत पीड़ा और दर्द पहुंचाया है. सम्मान और एकजुटता के संकेत के रूप में, आरसीबी ने मृतकों के ग्यारह परिवारों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा, इस दुखद घटना में घायल हुए प्रशंसकों की सहायता के लिए आरसीबी केयर्स नामक एक कोष भी बनाया जा रहा है. हमारे प्रशंसक हमेशा हमारी हर गतिविधि के केंद्र में रहेंगे. हम दुख में भी एकजुट हैं.

यह घटना तब हुई जब फ्रैंचाइजी के लिए जल्दबाजी में आयोजित जश्न में शामिल होने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस और स्थानीय प्रशासन उन लाखों लोगों से परेशान हो गया जो स्टेडियम में जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए थे. स्टेडियम की झमता केवल 35,000 लोगों की है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आदेश पर इस घटना की जांच शुरू हो चुकी है और बेंगलुरु शहरी उपायुक्त जी जगदीशा मजिस्ट्रेट जांच का नेतृत्व कर रहे हैं. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुलिस आयुक्त बी दयानंद को जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा.

RCB के सोशल मीडिया पोस्ट की हो रही जांच

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘आज मैंने केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) स्टेडियम का दौरा किया. मैंने यहां सभी कार्यक्रम देखे हैं. मैं पूछताछ के लिए कुछ लोगों को नोटिस जारी करूंगा. मैं जांच करूंगा और 15 दिनों के भीतर पूरी करूंगा. मैं केएससीए, आरसीबी प्रबंधन, इवेंट मैनेजर और पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी करूंगा. मैं लोगों से उनके साक्ष्य देने के लिए कहूंगा.’ आरसीबी का एक सोशल मीडिया पोस्ट भी जांच के दायरे में है.

ये भी पढ़ें…

श्रेयस अय्यर ने ऐसा किया जो धारा 302 के तहत आता है, PBKS की हार के बाद बुरी तरह भड़के योगराज सिंह

आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी IPL 2025 टीम, बड़े-बड़े नाम गायब, इन 15 खिलाड़ियों को किया शामिल

गरजा सूर्यकुमार का बल्ला, IPL के बाद फिर जड़ी धुआंधार फिफ्टी, पृथ्वी शॉ ने किया निराश, लेकिन दोनों की टीम हारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version