IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ग्रुप ए का तीसरा और चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच के नतीजे से ग्रुप ए का समीकरण पूरी तरह बदल सकता है. टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती है, तो सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा. वहीं, पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी.
अगर भारत जीता तो?
अगर टीम इंडिया पाकिस्तान को मात देती है, तो उसके 4 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा. दूसरी ओर, पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है. भारत की जीत से न्यूजीलैंड को भी फायदा होगा, क्योंकि उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. Champions Trophy 2025.
अगर पाकिस्तान जीता तो?
अगर पाकिस्तान भारत को हराने में सफल रहता है, तो ग्रुप ए पूरी तरह उलझ जाएगा. भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के 2-2 अंक हो सकते हैं, जिससे नेट रन रेट का गणित अहम हो जाएगा. भारत को फिर अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हराना जरूरी होगा, वहीं पाकिस्तान को भी सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए नेट रन रेट सुधारना होगा. भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड से 2 मार्च को होगा, जबकि पाकिस्तान की बांग्लादेश से भिड़ंत 27 फरवरी को होगी.
सेमीफाइनल की रेस में नेट रन रेट का खेल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नियमों के मुताबिक, प्रत्येक जीत पर 2 अंक मिलते हैं. ग्रुप स्टेज के बाद अगर दो या ज्यादा टीमों के अंक बराबर रहते हैं, तो नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा. भारत +0.408 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है, वहीं पाकिस्तान -1.200 नेट रनरेट के साथ चौथे स्थान पर है. ऐसे में भारत के लिए आज की जीत सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए जरूरी होगी, जबकि पाकिस्तान को खुद को बचाने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. Indian Cricket Team Champions Trophy Scenario after IND vs PAK Clash.
ग्रुप ए की प्वाइंट्स टैली IND vs PAK मैच से पहले
टीम | मैच | जीत | हार | अंक | नेट रन रेट |
न्यूजीलैंड | 1 | 1 | 0 | 2 | +1.200 |
भारत | 1 | 1 | 0 | 2 | +0.408 |
बांग्लादेश | 1 | 0 | 1 | 0 | -0.408 |
पाकिस्तान | 1 | 0 | 1 | 0 | -1.200 |
‘करो या मरो’ के मुकाबले के लिए तैयार दोनों टीमें
भारत जहां बांग्लादेश को हराकर आत्मविश्वास से भरा हुआ है, वहीं पाकिस्तान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन की करारी शिकस्त झेल चुका है. ऐसे में यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा. जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर चुका भारत जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगा. अब देखना होगा कि इस महामुकाबले में किसका पलड़ा भारी पड़ता है.
भारत-पाक मैच से पहले पीसीबी पहुंचा ICC, इस हरकत की करी शिकायत, पूछा ऐसे कैसे हो गया
IML T20: युवराज ‘बाज’ सिंह, सचिन की मैदान पर वापसी, सांसे रोक देने वाला मैच, भारत ने श्रीलंका को 4 रन से हराया