शुभमन गिल को आंखे दिखाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार ने कोहली को लेकर कही बड़ी बात

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के युवा स्पिनर अबरार अहमद टूर्नामेंट के दौरान सुर्खियों में तब आए, जब उन्होंने शुभमन गिल को आउट कर आंखों का इशारा किया. अब अबरार ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने खुद को विराट को बड़ा फैन बताया है.

By AmleshNandan Sinha | March 2, 2025 10:07 PM
an image

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने विराट कोहली को याद किया है. अबरार वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने शुभमन गिल को आउट करने के बाद आंखों से इशारा किया था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल किया गया. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारतीय टीम के लिए अपना 300वां वनडे खेलने के लिए तैयार ‘किंग कोहली’ के साथ, अबरार ने एक शानदार पोस्ट लिखी. अपने पोस्ट में अबरार ने विराट को अपना बचपन का हीरो बताया.

कोहली के जबरा फैन निकले अबरार अहमद

अबरार अहमद ने पोस्ट में कहा, ‘मेरे बचपन के हीरो विराट कोहली को गेंदबाजी करना शानदार था. उनकी प्रशंसा के लिए आभारी हूं. एक क्रिकेटर के रूप में उनकी महानता एक व्यक्ति के रूप में उनकी विनम्रता से मेल खाती है. मैदान पर और मैदान के बाहर एक सच्ची प्रेरणा!’ विराट कोहली के शतक के दम पर ही भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप चरण में हराया. विराट को उस मुकाबले में 51वां वनडे शतक बना.

भारत के खिलाफ अबरार ने की शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तान के लिए एक और निराशाजनक प्रदर्शन में, अबरार एकमात्र खिलाड़ी रहे, जिन्होंने गेंदबाजी में 1/28 का शानदार आंकड़ा पेश किया. विराट कोहली अपने नाम एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना 300वां वनडे मुकाबला खेला. ऐसा करने वाले वह सातवें भारतीय स्टार बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के एक खराब दौरे के बाद कोहली ने अपना फॉर्म लगभग वापस पा लिया है.

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं चला कोहली का बल्ला

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली भले ही सस्ते में आउट हो गए, लेकिन कोहली को आउट करने के लिए ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़कर शानदार कैच पकड़ा. कोहली का शॉट खराब नहीं था, बल्कि फिलिप्स ने बेहतरीन फील्डिंग की. बांग्लादेश के खिलाफ भी कोहली 22(38) रन की साधारण पारी खेली, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनके शतक ने उनके फैंस को खुश कर दिया. अब तक 300 वनडे मैचों में विराट ने 58.20 की औसत और 93.41 की स्ट्राइक रेट से 14,096 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 73 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रहा है.

Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version