Champions Trophy 2025 Points Table: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में, बांग्लादेश-पाकिस्तान बाहर
Champions Trophy 2025 Points Table: न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत ने मेजबान पाकिस्तान को ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. बांग्लादेश की टीम भी ग्रुप ए से बाहर हो गई है.
By AmleshNandan Sinha | February 25, 2025 6:15 PM
Champions Trophy 2025 Points Table: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप ए मुकाबले में सोमवार को न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. इस हार का मतलब था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई और भारत के साथ सेमीफाइनल का स्थान पक्का कर लिया है. ग्रुप बी से अब तक आधिकारिक रूप से कोई भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. मंगलवार को होने वाला ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबला बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया है.
न्यूजीलैंड के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने
सोमवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. कप्तान शांटो ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. उसके बाद जेकर अली ने 45 रनों की पारी खेली. 26 रन रिशाद होसेन के बल्ले से निकले. मिशेल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की ओर से 4 विकेट चटकाए और दो सफलता ओ’रुरके को मिली.
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को किया बाहर
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. रचिन रवींद्र ने 105 गेंद पर 112 रनों की तेज पारी खेली. उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. टॉ लाथम ने भी 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से इस मुकाबले को जीतकर दो टीमों को एक साथ टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
ग्रुप ए की अंक तालिका
टीम
मैच
जीत
हार
अंक
नेट रन रेट
न्यूजीलैंड
2
2
0
4
+0.863
भारत
2
2
0
4
+0.647
पाकिस्तान
2
0
2
0
-0.443
बांग्लादेश
2
0
2
0
-1.087
ग्रुप बी की अंक तालिका
टीम का नाम
मैच
जीत
हार
कोई नतीजा नहीं
अंक
नेट रन रेट
दक्षिण अफ्रीका
2
1
0
1
3
+2.140
ऑस्ट्रेलिया
2
1
0
1
3
+0.475
इंग्लैंड
1
1
1
0
0
-0.475
अफगानिस्तान
1
1
1
0
0
-2.140
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले पर सभी की निगाहें
ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. जहां तक ग्रुप बी की बात है, सभी 4 टीमों ने अब तक एक-एक मुकाबला खेला है. दक्षिण अफ्रीका की टीम शानदार नेट रन के साथ पहले नंबर पर है. दो अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड की टीम तीसरे और अफगानिस्तान चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप ए में टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.