Champions Trophy 2025: आखिरी मैच में भी इंग्लैंड को जीत नसीब नहीं हुई, दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से रौंदा

Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ग्रुप बी से अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.

By ArbindKumar Mishra | March 1, 2025 9:47 PM
an image

Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिच क्लासेन (64 रन) और रासी वान डर डुसेन (नाबाद 72 रन) के अर्धशतकों की मदद से 29.1 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 122 गेंद में 127 रन की साझेदारी बनी.

दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड एक भी मैच नहीं जीत पाया

इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. यह दूसरी बार है, जब एक भी मैच जीते बिना इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. इससे पहले 1998 में ऐसा हुआ था.

इंग्लैंड के साथ अफगानिस्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

इंग्लैंड की हार के साथ अफगानिस्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया. अगर आज के मुकाबले को इंग्लैंड की टीम 207 के अंतर से जीत जाती तो अफगानिस्तान की उम्मीदें बन सकती हैं. लेकिन इंग्लैंड की टीम 38.2 ओवर में केवल 179 रन के स्कोर पर सिमट गई.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम खबर: लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन और मुल्डर ने की घातक गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन और वियान मुल्डर ने घातक गेंदबाजी की. दोनों खिलाड़ियों ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जबकि लुंगी एनगिडी और रबाडा ने एक-एक, जबकि केशव महाराज ने दो विकेट लिए.

सेमीफाइनल में पहुंची ये चार टीमें

चैंपियंस ट्रॉफी को सेमीफाइनल की चार टीमें मिल चुकी है. ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड. दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में पांच अंक लेकर आस्ट्रेलिया (चार अंक) से आगे टॉप पर रहा. ग्रुप ए के भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले अंतिम मैच से सेमीफाइनल लाइन-अप तय होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version