दर्द से कराहता रहा बांग्लादेशी बल्लेबाज, लेकिन भारत की फौलादी गेंदबाजी के आगे नहीं झुका, जड़ा शतक

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में करियर का पहला वनडे शतक जड़ा. यह शतक इसलिए खास था, क्योंकि वह दर्द से कराह रहे थे और पिच पर रन बना रहे थे.

By AmleshNandan Sinha | February 20, 2025 6:45 PM
an image

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मुकाबले में कमाल का जज्बा दिखाया है. उन्होंने लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी की और भारत की खतरनाक गेंदबाजी का दिलेरी से सामना किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने करियर का पहला वनडे शतक पूरा किया. एक समय वह दौड़ने में बिल्कुल लाचार दिख रहे थे, यहां तक कि 99 के स्कोर पर वह दौड़ते-दौड़ते पिच पर गिर गए. आखिरकार उन्होंने एक रन और लेकर अपना शतक पूरा कर लिया. बाद में वह आखिरी ओवर में 100 के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

35 के स्कोर पर बांग्लादेश ने गंवा दिए थे 5 विकेट

एक समय बांग्लादेश का स्कोर 35 पर पांच विकेट था. उस समय तौहीद और जेकर अली की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. जैकर और तौहीद ने गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की. दोनों ने मिलकर 154 रन जोड़े. यह साझेदारी तब खत्म हुई जब 68 रन पर जेकर मोहम्मद शमी की गेंद पर मिड ऑन पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे.

अब पछताए होत क्या…, रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच फिर पीटने लगे जमीन, ‘बापू’ की हैट्रिक भी रह गई, Video

तौहीद हृदोय ने जड़ा पहला वनडे शतक

तौहीद ह्रदय का वनडे इंटरनेशनल (ODI) में यह पहला शतक था. ​​तौहीद ने 114 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया. ह्रदय ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वह पांचवें नंबर पर शतक बनाने वाले शाकिब अल हसन के बाद दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए. 50वें ओवर में हर्षित राणा ने उन्हें आउट कर दिया. उस समय वह पूरी तरह लंगड़ा रहे थे.

हृदोय और जेकर ने छठे विकेट के लिए की 154 रनों की साझेदारी

हृदोय और जेकर ने जो छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की है, वह अब तक सबसे बड़ी छठी विकेट की साझेदारी है. इससे पहले छठी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 150 रन की थी. जेकर और महमूदुल्लाह ने दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बैसेटेरे में यह साझेदारी की थी. इन दोनों के प्रयास से टीम 49.4 ओवर में 228 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version