Champions Trophy 2025: ब्लैक में बिक रहे भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटें, इतने महंगे कि पूछो मत

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकटों की कालाबाजारी जोरों पर है. एक टिकट 4 से 5 लाख रुपये तक में बेचे जा रहे हैं. आधिकारिक रूप से टिकटें खत्म हो चुकी हैं, लेकिन कालाबाजारी करने वालों की चांदी हो गई है.

By AmleshNandan Sinha | February 17, 2025 6:00 PM
an image

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब बस दो दिन शेष बचे हैं. टूर्नामेंट के सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. हालांकि, कालाबाजारी करने वाले लोग टिकटों की मांग का फायदा उठाकर उन्हें बहुत महंगा बेच रहे हैं. कुछ मामलों में एक टिकट की कीमत 4 लाख रुपये तक पहुंच गई है. इसमें कोई शक नहीं कि भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट सबसे महंगे होंगे, लेकिन इसका सबसे ज्यादा फायदा कालाबाजारी करने वालों को मिल रहा है.

एक्स्ट्रा टिकटें मिनटों में खत्म

जो भी फैंस ऑनलाइन टिकट खरीदने में नाकाम रहे, उन्हें अब मजबूरन ब्लैक में टिकटें खरीदनी पड़ रही है. इस महामुकाबले के लिए आईसीसी ने एक्स्ट्रा टिकटें भी जारी की थीं, लेकिन कुछ ही मिनटों में वे सभी एक्स्ट्रा टिकटें समाप्त हो गईं. ऐसे में कालाबाजारी करने वालों की चांदी हो गई और वे लोग मनमानी कीमतों पर टिकटें बेच रहे हें. एक-एक टिकट के लिए लाखों रुपये वसूले जा रहे हैं.

दिग्गजों के निशाने पर कीर्तिमान, चैंपियंस ट्रॉफी में विराट, विलियम्सन और ट्रेविस समेत ये खिलाड़ी तोड़ेंगे रिकॉर्ड्स

कराची स्टेडियम में भारत का झंडा क्यों नहीं? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया जवाब

5 लाख रुपये तक में बिक रही एक टिकट

कालाबाजारी करने वालों ने दुबई स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए टिकट की दरें बहुत ज्यादा रखी हैं. ग्रैंड लाउंज के लिए एक टिकट की कीमत 4 लाख रुपये से ज्यादा है, जबकि उसी स्टैंड में कुछ खास सीटों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है. भारत का 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान से मुकाबला होना है. हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई को भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है.

चैंपियंस टीम 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

भारत के लीग मैचों का शेड्यूल

20 फरवरी – भारत बनाम बांग्लादेश – दुबई – दोपहर 2:30 बजे.
23 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई – दोपहर 2:30 बजे.
02 मार्च – भारत बनाम न्यूजीलैंड – दुबई – दोपहर 2:30 बजे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version