Watch Video: शुभमन गिल के पिता ने पंत संग किया भांगड़ा, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा तहलका
Champions Trophy 2025: रविवार को टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही पूरा देश जश्न में डूब गया. मैदान पर खिलाड़ी और उनके परिवार वालों का जश्न भी देखने लायक था. शुभमन गिल के पिता विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मैदान पर भांगड़ा करते नजर आए. इसका वीडियो वायरल है.
By AmleshNandan Sinha | March 10, 2025 8:58 PM
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न के बीच उपकप्तान शुभमन गिल के पिता लखविंदर को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ भांगड़ा करते हुए देखा गया. भारत ने रविवार 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. वायरल हुए एक वीडियो में लखविंदर पंत के साथ भांगड़ा करते नजर आए. हालांकि पंत को टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और केएल राहुल ने सभी पांच मैचों में विकेटकीपिंग की. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में लखविंदर अपने बेटे शुभमन के साथ भी इसी तरह का पल शेयर करते नजर आए.
बीसीसीआई ने पोस्ट किया जश्न का वीडियो
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में पंत और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गिल के पिता को बधाई देने आए और उनके साथ ‘भांगड़ा’ भी किया. गिल ने टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में शतक के साथ की थी. हालांकि, अगली चार पारियों में वह केवल 46, 2, 8 और 31 रन ही बना सके. जीत के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जीत पर विचार किया और रोहित शर्मा के नेतृत्व और बल्लेबाजी दृष्टिकोण की सराहना की.
मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘अद्भुत लगा. अधिकांश समय, मैंने बैठकर रोहित की बल्लेबाजी का आनंद लिया. उन्होंने मुझसे कहा कि स्कोरबोर्ड का अंतर कितना भी हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लक्ष्य अंत तक बल्लेबाजी करना था. हम 2023 में चूक गए, इसलिए लगातार आठ वनडे जीतना शानदार है. जिस तीव्रता के साथ वह खेलते हैं, उसे देखना अद्भुत है. वह हमें अपना सब कुछ देने के लिए कहते रहते हैं और इसका समर्थन करते हैं.’ गिल ने न्यूजीलैंड की प्रतिस्पर्धी भावना और निरंतरता की भी सराहना की तथा दबाव में योजनाओं को क्रियान्वित करने की उनकी क्षमता की प्रशंसा की.
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड की निरंतरता की तारीफ की
उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड बहुत सुसंगत है और योजनाओं को सटीक ढंग से क्रियान्वित करता है. हम जानते हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. उन्होंने आज रात अपनी निरंतरता से यह दिखा दिया.’ रोहित के संन्यास लेने के बाद गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि, भारतीय कप्तान का अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. रोहित ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भविष्य की कोई योजना नहीं है, जैसे चल रहा है, चलता रहेगा. एक और बात. मैं इस प्रारूप से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं, बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आगे कोई अफवाह न फैले.’