Champions Trophy 2025: आज होगा फैसला, क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान
Champions Trophy 2025 को लेकर अभी तक पूरी तरह से आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. लेकिन इस बड़े सवाल से आज पर्दा उठ जाएगा.
By Vaibhaw Vikram | July 22, 2024 9:53 AM
Champions Trophy 2025 को लेकर अभी तक पूरी तरह से आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. लेकिन इस बड़े सवाल से आज पर्दा उठ जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी जल्द भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह से मुलाकात कर सकते हैं. ये दोनों आईसीसी की एजीएम के लिए श्रीलंका में होंगे. नकवी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज के लिए भी बात कर सकते हैं. इस मीटिंग के दौरान कई बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं. वहीं इस मुद्दे पर भी बात होगी कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा या नहीं. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक दोनों ही देशों की तरफ से कई तरह के बयान सामने आए हैं.
सामने आई रिपोर्ट को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज के लिए जय शाह से बातचीत कर सकते हैं. वे इसका आयोजन नेचुरल वेन्यू पर करवाने के लिए बात कर सकते हैं. श्रीलंका में 19 से 22 जुलाई तक आईसीसी की एजीएम आयोजित हो रही है. इसमें दोनों ही टीमों के पदाधिकारी मुलाकात करेंगे.
Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल के तहत फिर हो सकता है मैच
जैसा की हमने पिछले साल 2023 में देखा था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान नहीं गई थी. ये टूर्नामेंट भी हाईब्रिड मॉडल के तहत कराया गया था. इस बार भी कयास लगाई जा रही है कि बीसीसीआई जल्द ही टूर्नामेंट को लेकर ठोस फैसला ले सकती है और ये टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा सकता है. ये मुकाबला भी दुबई या श्रीलंका में आयोजित करवा सकता है. श्रीलंका में आईसीसी की मीटिंग के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा हो सकती है.