पाकिस्तान हारता रहा, जेल में टकटकी लगाए देखते रहे इमरान खान, भारत की जीत के बाद बोले ऐसा रहा तो बर्बाद…

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर इमरान खान ने दुख जताया है. पाकिस्तान तहरीक इंसाफ के चीफ इमरान इस समय रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं. भारत से हार के बाद उन्होंने अपना बयान जेल से दिया है.

By Anant Narayan Shukla | February 26, 2025 12:08 PM
an image

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बाहर होने के बाद तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है. वसीम अकरम और शोएब अख्तर से लेकर सना मीर और शोएब मलिक तक ने मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व को कड़ी फटकार लगाई है. अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्वकप विजेता पूर्व कप्तान इमरान खान ने भी आवाज उठाई है. उन्होंने पाकिस्तान की हार पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो जाएगा. IND vs PAK.   

भारत के खिलाफ मैच हारने पर गहरा दुख

इमरान खान (Imran Khan) फिलहाल रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बहन अलीमा खान के अनुसार यह पूर्व कप्तान चैंपियन्स ट्रॉफी में अपने देश की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से दुखी है. मेजबान पाकिस्तान कराची में न्यूजीलैंड और दुबई में भारत से बड़ी हार के बाद आठ टीमों की चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर होने वाली शुरुआती टीमों में शामिल रहा. इमरान से मुलाकात के बाद अलीमा ने रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर मीडिया से कहा, ‘‘पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक ने भारत के खिलाफ मैच हारने पर गहरा दुख जताया है.’’ Imran Khan Statement.

क्रिकेट अंततः नष्ट हो जाएगा

अलीमा ने कहा कि 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले पूर्व करिश्माई क्रिकेटर इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की क्रिकेट संबंधी साख पर भी सवाल उठाए. अलीमा ने कहा, ‘‘इमरान ने कहा कि जब अपने पसंदीदा लोगों को निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा तो क्रिकेट अंततः नष्ट हो जाएगा.’’ अलीमा ने बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मैच देखा.

दो मैच हारकर ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तानी टीम 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का ओपिनिंग मैच ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई. उसके बाद इस मिनी विश्वकप का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को भारत के खिलाफ भी हारी. उसकी सेमीफाइनल की रही सही उम्मीदें बांग्लादेश की हार के साथ भी समाप्त हो गईं, जब न्यूजीलैंड ने उसे 5 विकेट से हराया. अब पाकिस्तान 16 बाद ऐसी होस्ट टीम बन गई है, जो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई.

इमरान खान की मनमानी ने डुबाया पाकिस्तान क्रिकेट, पूर्व पीसीबी प्रमुख ने लगाए आरोप

ब्रेट ली की समीक्षा, रजत पाटीदार के लिए आसान नहीं RCB की कप्तानी, कहा- वह घबराया हुआ होगा, लेकिन…

सचिन और युवराज का गरजा बल्ला, पुराने अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से हराया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version