Video: ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, इंडिया ने क्रिकेट के अलावा कुछ और भी किया खेला

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दौरान ऐसा वाकया हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

By Shashank Baranwal | March 6, 2025 1:16 PM
an image

Ind vs Aus: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. लेकिन मुकाबले के दौरान ऐसा वाकया हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी ही गेंद पर रन लेने की कोशिश कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को इस तरह रोक दिया कि वह रन नहीं ले सके. यह घटना इतनी चौंकाने वाली थी कि ऑस्ट्रेलियाई खेमे ने तुरंत अंपायर से शिकायत भी की. 

यह भी पढ़ें- भारत के लिए अच्छी खबर, फाइनल से पहले न्यूजीलैंड का घातक गेंदबाज हुआ चोटिल, टीम से होगा बाहर!

यह भी पढ़ें- NZ vs SA: केन विलियमसन का बल्ले से विस्फोट, सेमीफाइनल में शतक जड़कर रचा इतिहास, द्रविड़ से की बराबरी

जडेजा ने लाबुशेन को ‘फ्रीज़’ कर दिया

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की. एक समय पर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी क्रीज पर जम चुकी थी और टीम 100 रनों के पार जा चुकी थी. तभी 21वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर ऐसा वाकया हुआ जिसने हर किसी को चौंका दिया.स्मिथ ने जडेजा की गेंद पर ऑन ड्राइव खेला, गेंद जडेजा के पैर से लगकर शॉर्ट मिडविकेट की ओर चली गई. दोनों बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन तभी जडेजा और लाबुशेन आपस में टकरा गए. जडेजा ने दोनों हाथों से लाबुशेन को पकड़ लिया और उन्हें रन लेने से रोक दिया. इस दौरान फील्डर ने गेंद पकड़ ली और ऑस्ट्रेलिया एक रन से चूक गया. जडेजा इस घटना पर हंसते नजर आए, लेकिन स्टीव स्मिथ को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने तुरंत अंपायर से शिकायत की, हालांकि अंपायर ने इसे गंभीर उल्लंघन नहीं माना और कोई कार्रवाई नहीं की. 

ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान

इस घटना के बाद खेल का रुख भारत के पक्ष में मुड़ गया. जडेजा के इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया एक भी रन नहीं बना पाया, जिससे स्मिथ और लाबुशेन दबाव में आ गए. अगले ओवर में स्मिथ लगातार 4 डॉट गेंद खेल गए, जिससे उनका लय बिगड़ गया. यही नहीं, कुछ ही गेंदों बाद जडेजा ने लाबुशेन का विकेट भी ले लिया. 

बढ़ सकती है जडेजा की मुश्किलें

ICC के प्रवक्ता ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैच अधिकारियों ने इसे खेल की स्वाभाविक परिस्थितियों में हुआ एक संयोग माना और किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जरूरत नहीं समझी. हालांकि, अगर कोई टीम औपचारिक शिकायत दर्ज कराती है, तो इसे जांचा जाएगा.” ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच ने मैच के बाद कहा कि वे इस घटना को लेकर आईसीसी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “इस तरह की घटनाओं पर स्पष्टीकरण मिलना जरूरी है, ताकि भविष्य में खेल की निष्पक्षता बनी रहे.”

इनपुट- आशीष राज

यह भी पढ़ें- हारकर भी डेविड मिलर बने बाजीगर, सहवाग को पीछे छोड़ चैंपियंस ट्रॉफी में लहराया परचम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version