Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने सोमवार को लाहौर में स्टेडियम में निर्माण कार्य का मुआयना करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से बीसीसीआई के इनकार पर उन्हें आईसीसी से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. बीसीसीआई के रुख पर अगर आईसीसी स्पष्टता दे तो बात आगे बढाई जा सकती है. जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के सवाल पर नकवी ने कहा कि आईसीसी को अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचना चाहिए. उसको सभी बोर्ड का प्रतिनिधित्व करना है.
भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है. बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में आईसीसी को स्पष्ट कर दिया था कि वह 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा. बीसीसीआई चाहता है कि उसके मैच किसी अन्य देश में कराए जाएं. जबकि पीसीबी ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर आईसीसी से स्पष्टता मांगी है कि भारत पाकिस्तान की यात्रा क्यों नहीं करना चाहता है? नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भारत को अगर अपनी टीम पाकिस्तान भेजने को लेकर कोई चिंता है तो उन्हें हमसे बात करनी चाहिए और हम उसे दूर करेंगे. मुझे नहीं लगता कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान न आने का कोई कारण है.’’ नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, उन्होंने बताया कि पीसीबी ने बीसीसीआई के फैसले पर अधिक जानकारी के लिए आईसीसी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि वे आईसीसी से सीधे संपर्क में है और उन्हें आईसीसी से जवाब का इंतजार है, जिससे वे चीजों को आगे बढ़ा सकें.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्यों नहीं जाती भारतीय टीम, क्या हैं वे 5 बड़े कारण?
जय शाह आईसीसी अध्यक्ष बने तो
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुमाने की घोषणा की थी, इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. जिसके बाद आईसीसी ने ट्रॉफी के पीओके में टूर कराने से रोक दिया था. आपको बता दें कि एक दिसंबर से आईसीसी अध्यक्ष का कार्यभार जय शाह संभालेंगे. जब पीसीबी प्रमुख से पूछा गया कि क्या आने वाले समय में पीसीबी के लिए हालात और मुश्किल होंगे? इस पर नकवी ने कहा, “चीजें इस तरह से काम नहीं करती हैं. हर बोर्ड स्वतंत्र है और उसकी अपनी पहचान है. मुझे लगता है कि आईसीसी को भी अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि वह दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व करता है.’’ नकवी इस मौके पर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के टूर से पीओके के शहरों को हटाने और हाइब्रिड मॉडल के साथ टूर्नामेंट के आयोजन जैसे सवालों को टाल गये.
PCB chairman Mohsin Naqvi said "Pakistan's pride and respect is our priority. Champions Trophy will take place in our country only, we will not accept Hybrid Model. If India have any issues, they can come to us and we will sort them out" 🇵🇰🇮🇳🔥🔥 pic.twitter.com/np94VXXuF8
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 18, 2024
टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं तो होगा भारी आर्थिक नुकसान
आईसीसी इस हफ्ते के अंत तक चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल जारी कर सकता है. भारतीय टीम पाकिस्तान यात्रा नहीं करेगी ऐसी परिस्थिति में आईसीसी और पीसीबी के पास दो ही रास्ते हैं. या तो वह बीसीसीआई के सुझाव पर आगे बढ़े या फिर पूरे टूर्नामेंट को किसी अन्य देश में कराया जाए. अगर टूर्नामेंट किसी अन्य देश में कराया गया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार यदि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को होस्ट करने से बाहर हटता है तो उसे आईसीसी का सैंक्शन (भविष्य में किसी भी बड़े आयोजन कराने पर रोक) झेलना पड़ सकता है. इसके साथ ही उसे लगभग 65 मिलियन डॉलर का नुकसान भी उठाना पड़ेगा. पीसीबी अभी लाहौर, कराची और रावलपिंडी में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में लगा हुआ है और ऐसी परिस्थितियों में उसे कई तरह के नुकसान हो सकता है.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो