टीम इंडिया की जीत से बिलबिलाया पाकिस्तान, ICC के सामने शुरू किया नया ड्रामा

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान का काफी फजीहत हुई है. फाइनल में पाकिस्तानी बोर्ड के किसी भी प्रतिनिधि को मंच पर नहीं बुलाया गया. इस बात से पाकिस्तान आग-बबूला हो गया है और आईसीसी से इसकी शिकायत की है.

By AmleshNandan Sinha | March 11, 2025 7:03 PM
an image

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर जो किरकिरी हुई है, उसके बाद से वह बौखलाया हुआ है. उसे भारत की जीत नहीं पच रही है. पीसीबी अब आईसीसी के समक्ष विरोध दर्ज कराने की तैयारी में है, क्योंकि बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को दुबई में टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान पीसीबी के सीईओ और चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के निदेशक सुमैर अहमद सैयद की अनदेखी करने के लिए शीर्ष संस्था के स्पष्टीकरण को खारिज कर दिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नकवी की अनुपस्थिति के कारण, समापन समारोह में पीसीबी का प्रतिनिधित्व करने के लिए सुमैर को उनकी जगह भेजा गया था. हालांकि, आईसीसी ने ट्रॉफी प्रेजेंटेशन समारोह के दौरान सुमैर को नजरअंदाज कर दिया.

मंच पर पीसीबी के किसी प्रतिनिधि को नहीं बुलाया गया

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारतीय खिलाड़ियों को सफेद जैकेट प्रदान किए, जबकि आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी और विजेताओं को पदक दिए. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ रोजर टूसे भी मंच पर मौजूद थे. मंच पर मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी भी अधिकारी को जगह नहीं दी गई. इस बात से पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर भी नाराज हैं.

आईसीसी के जवाब से संतुष्ट नहीं है पाकिस्तान

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की कि नकवी पुरस्कार वितरण समारोह में सुमैर को मंच पर न लाने के आईसीसी के स्पष्टीकरण से खुश नहीं हैं. सूत्र ने कहा, “आईसीसी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसने मोहसिन नकवी को मंच पर लाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन जब वह फाइनल में नहीं आए, तो उन्होंने अपनी योजना बदल दी.’ पाकिस्तानी बोर्ड ने आईसीसी के स्पष्टीकरण को खारिज कर दिया और कहा कि टूर्नामेंट के दौरान गवर्निंग बॉडी ने कुछ ज़्यादा ही गलतियां कीं. इसमें भारत बनाम बांग्लादेश मैच के लाइव प्रसारण के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो से पाकिस्तान का नाम गायब होना और फिर लाहौर में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच में भारतीय राष्ट्रगान बजाना शामिल है.

आईसीसी ने दी सभी मामलों पर स्पष्टीकरण

आईसीसी ने दोनों मामलों पर अपने स्पष्टीकरण में कहा कि लोगो केवल इसलिए बदला गया था क्योंकि लोगो बहुत लंबा लग रहा था. राष्ट्रगान वाले मामले में आईसीसी ने कहा कि प्ले लिस्ट में गड़बड़ी के कारण भारतीय राष्ट्रगान कुछ सेकंड के लिए बज गया था, उसके बाद त्रुटि को सुधारा गया. इस बीच, रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

ये भी पढ़ें…

Watch Video: रोहित शर्मा को देखने मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़े फैंस, भीड़ में फंसे तो पुलिस ने निकाला

न्यूजीलैंड की हार से क्यों दुखी हैं विराट कोहली, किस दोस्त को याद कर हुए उदास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version